ADVERTISEMENTREMOVE AD

Electoral Bond: TMC को सबसे ज्यादा 542 करोड़ रु फ्यूचर गेमिंग ने दिए, टॉप 10 डोनर कंपनियां?

TMC Top Donors: बीजेपी के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) को सबसे अधिक इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चुनावी चंदा मिला है.

Published
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

(इससे पहले कि आप इस आर्टिकल को पढ़ें, आपसे एक अपील है. अगर आपको हमारी पत्रकारिता पसंद है तो क्विंट मेंबर बनकर हमारा साथ दें. आपके समर्थन से हम वो कहानियां और खबरें आप तक पहुंचाएंगे, जिसका जनता से सीधा सरोकार है.)

TMC Top Donors: बीजेपी के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) को सबसे अधिक इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चुनावी चंदा मिला है. TMC ने कुल 3305 बॉन्ड से 1609 करोड़ रुपये भुनाए हैं. क्विंट हिंदी ने चुनाव आयोग द्वारा जारी इलेक्टोरल बॉन्ड के डेटा को खंगाला, जिससे पता चला कि 'लॉटरी किंग' के नाम से जाने वाले मार्टिन सैंटियागो की कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे, अधिक कुल 542 करोड़ रुपये टीएमसी को चंदा दिया. चलिए जानते हैं कि इसके अलावा, कौन-कौन कंपनियों ने ममता बनर्जी की पार्टी को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा दिया है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयोग की ओर से सार्वजनिक किए गए इलेक्टोरल बॉन्ड के आंकड़ों के मुताबिक, 'लॉटरी किंग' सैंटियागो मार्टिन की फ्यूचर गेमिंग ने 12 अप्रैल, 2019 और 24 जनवरी, 2024 के बीच 1,368 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे हैं. फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज द्वारा खरीदे गए कुल बॉन्ड का 39.7% हिस्सा TMC को मिला है.

TMC Top Donors: बीजेपी के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) को सबसे अधिक इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चुनावी चंदा मिला है.

हल्दिया एनर्जी समेत संजीव गोयनका ग्रुप

फ्यूचर गेमिंग के बाद, टीएमसी को कोलकाता स्थित हल्दिया एनर्जी लिमिटेड से सबसे अधिक चंदा मिला. कंपनी ने कुल 395 बॉन्ड खरीदे. संजीव गोयनका द्वारा संचालित कंपनी की ओर से पार्टी को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए कुल 281 करोड़ रुपये मिले. इसका मतलब यह है कि हल्दिया ग्रुप ने अपने चुनावी बॉन्ड का 55 प्रतिशत या आधे से अधिक मूल्य टीएमसी को चंदा में दे दिया.

संजीव प्रसिद्ध व्यवसायी हर्ष गोयनका के भाई हैं और आरपीएसजी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. अक्टूबर 2021 में, संजीव ने करीब एक अरब में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की लखनऊ फ्रेंचाइजी और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम मोहन बागान को खरीदा था.

संजीव गोयनका की पांच कंपनियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा दिया है. उनमें है- हल्दिया ग्रुप, धारीवाला इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड, क्रिस्टेंड पॉवर लिमिटेड और आरपीएसजे वेंचर लिमिटेड.

धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर ने TMC को 90 करोड़ रुपए का चंदा इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए दिया है जबकि क्रिसेंट पावर लिमिटेड ने 33 करोड़ रुपए.

0

महेंद्र के. जालन और उनसे जुड़ी फर्म

कोलकाता स्थित उद्योगपति महेंद्र के. जालान और उनके परिवार से जुड़ी चार फर्मों ने अप्रैल 2019 और जनवरी 2024 के बीच 616.92 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे. चार कंपनियां केवेंटर फूडपार्क इंफ्रा लिमिटेड, मदनलाल लिमिटेड, एमकेजे एंटरप्राइजेज लिमिटेड और ससमल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड हैं. कंपनी ने बीजेपी, कांग्रेस के बाद सबसे अधिक टीएमसी को चुनावी चंदा दिया है.

अकेले एमकेजे एंटरप्राइजेज लिमिटेड से तृणमूल को 46 करोड़ रुपए मिले हैं.

प्रारम्भ सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड

तृणमूल कांग्रेस को सबसे अधिक चंदा प्रारम्भ सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने भी दिया है. कंपनी ने TMC को कुल 38 करोड़ रुपए का चंदा दिया है. उनकी पार्टी 10 अगस्त 2010 को अहमदाबाद, गुजरात में रजिस्टर हुई थी. जौबा कॉर्प के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म के निदेशक कैलाश भानजी पटेल, जयेश गिरधरभाई कुवाडिया, क्रुणाल जयेश कुवाडिया और वीरेंद्र रामचंद्र टेम्बे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×