ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंदा लेने के 15 दिन के अंदर बैंक में जमा करना होगा चुनाव बॉन्ड

बजट में हुई थी चुनावी बॉन्ड की घोषणा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजनीतिक दलों को चंदे का चुनाव बॉन्ड का खाका तैयार हो गया है. सरकार ने चंदे की प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए ऐसे बॉन्ड लाने का ऐलान किया था. खबरें हैं कि सरकार ने चुनावी बॉन्ड की वैधता को 15 दिन रखने का प्रस्ताव किया है. दलील यही है कि कम अवधि से बॉन्ड के दुरुपयोग की आशंका कम हो जाएगी.

चुनावी बॉन्ड के लिये दिशा निर्देश करीब-करीब तैयार कर लिये गये हैं. वित्त मंत्रालय इन्हें अंतिम रूप देने में लगा है. पिछले साल वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 2017-18 के बजट में इस तरह के बॉन्ड का प्रस्ताव पेश किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावी बॉन्ड एक प्रकार के धारक बॉन्ड होंगे. जिस किसी के भी पास ये बॉन्ड होंगे वो इन्हें एक निर्धारित खाते में जमा कराने के बाद कैश करा सकता है. हालांकि यह काम तय समय के भीतर करना होगा.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, हर राजनीतिक दल का एक बैंक खाता होगा. उसे जो बॉन्ड मिलेंगे उसे वह उसी खाते में जमा कराने होंगे. यह एक प्रकार की दस्तावेजी मुद्रा होगी और उसे 15 दिन के भीतर कैश कराना होगा वर्ना इसकी वैधता समाप्त हो जाएगी.

दुरुपयोग रोकने के लिए सीमित अवधि

अधिकारी ने बताया कि बॉन्ड को कम अवधि के लिये वैध रखे जाने के पीछे मकसद इसके दुरुपयोग को रोकना है. साथ ही राजनीतिक दलों को वित्त उपलब्ध कराने में कालेधन के उपयोग पर अंकुश रखना है.

अधिकारी का कहना है कि चुनावी बॉन्ड के लिये नियमों को जल्द ही जारी कर दिया जायेगा और इस तरह के बॉन्ड से जुडी कुछ अन्य जानकारी इस काम के लिये प्राधिकृत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तरफ से जारी की जाएगी.

चुनावी बॉन्ड एक प्रकार के प्रामिसरी नोट यानी वचनपत्र होंगे और इन पर किसी तरह का ब्याज नहीं दिया जायेगा. चुनावी बॉन्ड में राजनीतिक दल को दान देने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी. ये बॉन्ड 1,000 और 5,000 रुपये मूल्य के होंगे.

वित्त मंत्री ने बजट में चुनावी बॉन्ड की घोषणा करते हुये कहा था, भारत में राजनीतिक चंदे की प्रक्रिया को साफ सुथरा बनाने की आवश्यकता है. चंदा देने वाले राजनीतिक दलों को चेक के जरिये या अन्य पारदर्शी तरीकों से दान देने से कतराते हैं क्योंकि वह अपनी पहचान नहीं बताना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि किसी एक राजनीतिक दल को चंदा देने पर उनकी पहचान सार्वजनिक होने का अंजाम उन्हें भुगतना पड़ सकता है.

वित्त मंत्री ने तब कहा था कि सभी राजनीतिक दलों के साथ विचार विमर्श कर वह चुनावी बॉन्ड के लिये नियम तैयार करेंगे.

(इनपुटः PTI से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×