ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा का इस्तीफा, लड़ सकते हैं चुनाव

प्रदीप शर्मा ने किए हैं 100 से ज्यादा एनकाउंटर

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कई अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. 100 से भी ज्यादा एनकाउंटर करने वाले प्रदीप शर्मा का कहना है कि व्यक्तिगत कारणों के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि पुलिस ऑफिसर प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. यही नहीं कुछ ही महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में वो शिवसेना के टिकट पर लड़ भी सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवादों से भी रहा नाता

प्रदीप शर्मा 1983 बैच के अधिकारी हैं. यह बैच एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के लिए जाना जाता है. इसी बैच से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रफुल्ल भोंसले और विजय सालसकर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शर्मा के नाम पर कुल 113 एनकाउंटर दर्ज हैं. एक एनकाउंटर के चक्कर में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. गैंगस्टर लखन भैय्या एनकाउंटर के मामले में शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया था और उनके साथ कई पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. सभी पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप था.

0
पुलिस ऑफिसर शर्मा ने क्राइम ब्रांच में काम करते हुए कई क्रिमनल्स को पकड़ा और जेल की सलाखों तक पहुंचाने का काम किया. गैंगस्टर और अपराधियों के साथ मुठभेड़ में हमेशा उनका नाम आता रहा. हालांकि उन पर कई बार फर्जी एनकाउंटर के आरोप भी लगते रहे. जेल से छूटने के बाद एक बार फिर उन्हें नौकरी पर बहाल कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने दाऊद के भाई इकबाल कासकर को भी गिरफ्तार किया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दबंग इमेज का पॉलिटिक्स में फायदा

अपनी दबंग इमेज के चलते शर्मा का नाम महाराष्ट्र में काफी फेमस है. पूरे प्रदेश में उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाता है. अगर अब शर्मा राजनीति में आते हैं तो उन्हें अपनी इस दबंग इमेज का फायदा मिल सकता है. इसके अलावा विवादों से जुड़े रहने के कारण भी नेता उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं.

हालांकि देखना ये होगा कि शर्मा कौन सी पार्टी ज्वाइन करते हैं. फिलहाल उनके करीबी सूत्रों ने ही इस बात की जानकारी दी है. शर्मा की तरफ से ऐसा कोई भी बयान नहीं आया है. प्रदीप शर्मा अपने कार्यकाल के एक साल पहले ही नौकरी छोड़ रहे हैं, मई 2020 में उनका रिटायरमेंट था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×