ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिसंबर तक 2019-20 के लिए EPF पर 8.5% ब्याज दे सकता है EPFO

ईपीएफओ श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक सांविधिक निकाय है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) वित्त वर्ष 2019-20 के लिए करीब छह करोड़ अंशधारकों के कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खातों में दिसंबर के अंत तक एकमुश्त 8.5 फीसदी का ब्याज डाल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को 2019-20 के लिए ईपीएफ में एक बार में 8.5 फीसदी का ब्याज डालने का प्रस्ताव भेजा है, यह प्रस्ताव इसी महीने भेजा गया है. बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय की मंजूरी कुछ दिन में मिलने की उम्मीद है.

सितंबर में श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अगुवाई में हुई ट्रस्टीज की बैठक में ईपीएफओ ने ब्याज को 8.15 फीसदी और 0.35 फीसदी की दो किस्तों में डालने का फैसला किया था.

इससे पहले गंगवार की अगुवाई वाले ईपीएफओ के फैसले लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की मार्च में हुई बैठक में 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दी गई थी.

बता दें कि ईपीएफओ श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक सांविधिक निकाय है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×