ADVERTISEMENTREMOVE AD

EPF Passbook: कैसे चेक करें अपना पीएफ अकाउंट, यहां देखें

ईपीएफओ मेंबर बनने से लेकर कैसे देख सकते हैं अपनी पासबुक.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में उन लोगों का पीएफ (PF) अकाउंट खोला जाता है, जो किसी कंपनी या संस्था में काम कर रहे हैं. पीएफ खाते में आपकी सैलरी का हिस्सा काटकर कंपनी की ओर से जमा किया जाता है. जिसे आप कंपनी छोड़ने के बाद निकाल सकते हैं. इस रकम को बीच में भी निकाला जा सकता है, हालांकि उसके लिए कुछ नियम हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आपका भी है पीएफ अकाउंट, लेकिन अभी तक आपने इसे लॉगिन नहीं किया है. न ही आपको जानकारी है कि आपके खाते में कितनी रकम जमा की जा चुकी है, तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ईपीएफओ मेंबर बनने से लेकर कैसे देख सकते हैं अपनी पासबुक.

EPFO में एक्टिवेट करें अपना अकाउंट

  1. सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद Our Services के विकल्प Employees पर जाएं.
  3. इसपर क्लिक करते ही आपके सामने सर्विस ऑप्शन दिखाई देगा.
  4. सर्विस ऑप्शन के दूसरे नंबर पर मौजूद मेंबर यूएएन (Member UAN) पर क्लिक करें.
  5. इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपने सामने UAN मेंबर ई-सेवा का पेज खुल जाएगा.
  6. अगर आपने यूएएन को पहले ही एक्टिव कर लिया है. तो आप यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर इसे ओपन कर सकते हैं.
  7. अगर आपने अपना यूएएन अकाउंट एक्टिवेट नहीं किया है, तो आप Activate UAN के विकल्प पर जाएं.
  8. जरूरी जानकारी भरकर आप अपना यूएएन एक्टिव कर सकते हैं. यूएएन एक्टिव होने में करीब 12 घंटे का समय लगता है.
ईपीएफओ मेंबर बनने से लेकर कैसे देख सकते हैं अपनी पासबुक.
EPF Passbook: ऐसे एक्टिवेट करें यूएएन.
(फोटो- EPF0)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे चेक करें पासबुक

ईपीएफओ मेंबर बनने से लेकर कैसे देख सकते हैं अपनी पासबुक.
ऐसे चेक करें पासबुक.
(फोटो- EPFO)
  1. पासबुक को चेक करने के लिए EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. यहां पर मौजूद E-Passbook ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. लॉगिन करने के लिए आपको यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा.
  4. जिसके बाद आपने सामने आपकी पीएफ अकाउंट की पासबुक आ जाएगी.
  5. आप इसे देखने के साथ ही डाउनलोड कर सकते हैं.
  6. डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×