ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: पुलिस वाले पर पत्नी से मारपीट का आरोप, 'सब्जी नहीं दी तो रॉड से की पिटाई'

Jasrathpur Police Station : महिला प्रताड़ना से जुड़ा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद एटा से सामने आया है।

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के एटा के जसरथपुर थाना प्रभारी श्रवण कुमार पर पत्नी को लोहे की रॉड से पीटने का आरोप लगा है. पीड़ित पत्नी का आरोप है कि उनके पति श्रवण कुमार शादी के 5 से 6 दिनों के बाद से ही उनके साथ मारपीट करने लगे थे. इस बात की शिकायत महिला ने वरिष्ठ अधिकारियों से की, लेकिन पुलिस विभाग में अच्छे दबदबे की वजह से कोई एक्शन नहीं लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला पुलिस कर्मी से अवैध संबंध होने का आरोप

पीड़िता का यह भी आरोप है की उनके पति का संबंध एक महिला पुलिस कर्मी के साथ बीते 11 साल से चल रहा है. पत्नी का कहना है कि यह बात परिवार को पता होने के बावजूद उनकी शादी श्रवण कुमार के साथ करवा दी गई. जिसको लेकर के वे आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करते रहते हैं. महिला बनारस की रहने वाली है, उनकी शादी चार साल पहले हुई थी, उनका एक दो साल का बच्चा भी है.

पीड़िता का आरोप है कि थाना प्रभारी शाम को घर में पहुंचे तो पत्नी ने पानी पूछा तो उन्होंने कह दिया हमें खाना खाना है. पत्नी ने कह दिया सब्जी नहीं है, इससे नाराज होकर उन्होंने सोफे से गला पकड़ करके उठाया और लोहे की रॉड से मारने-पीटने लगे.

राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य रोली तिवारी ने बताया हम एटा में जाकर के पूरे मामले का पता कर रहे हैं, एक बार महिला से बात करेंगे. उसके बाद में महिला को न्याय दिलवाना हमारी प्राथमिकता में है, और पीड़िता पत्नी को न्याय दिलवाया जायेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले पुलिस ने कराया था सुलह

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया थाना प्रभारी के उपर अपनी पत्नी के साथ मारापीट का आरोप लगा है, इस पूरे मामले की जांच सीओ अलीगंज को दी गई है. इससे पहले भी इन दोनों लोगों के बीच में विवाद हुआ था, जिसको मध्यस्था करके निपटा दिया गया था. अब उनकी पत्नी ने एक और शिकायती पत्र दिया है, अभी मुकद्दमा दर्ज नहीं किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामले में अधिकारियों ने दी सफाई

एटा के एएसपी क्राइम विनोद कुमार पांडेय ने बताया मुझे इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।हम वही मामले देखते है जो मुझे दिए जाते है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×