ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर कांस्टेबल, कमिश्नर जानता है कौन-कहां शराब बेचता है: बिहार DGP

डीजीपी गुप्तेश्वर के बयान के बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह का भी बयान सामने आया है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में शराबबंदी पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का बड़ा बयान सामने आया है. डीजीपी ने कहा है कि हर कांस्टेबल और कमिश्नर को पता होता है कि उनके इलाके में कौन शराब बेचता वाला है, कौन शराब पीने वाला है. गुप्तेश्वर ने यहां तक कह दिया कि अगर इस बारे में कोई कमिश्नर नहीं जानता है, तो वह चार्ज लेने के काबिल नहीं है.

डीजीपी गुप्तेश्वर ने कहा, "बिना थाना की जानकारी के पत्ता भी नहीं हिल सकता. कोई माई का लाल एक बोतल दारू नहीं बेच सकता."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डीजीपी गुप्तेश्वर के बयान के बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह का भी बयान सामने आया है. मृत्युंजय सिंह ने इस बात को स्वीकारा कि कुछ पुलिसवालों की मदद से राज्य में शराब बेची जा रही है.

मृत्युंजय सिंह ने कहा, "बिहार पुलिस का कर्तव्य है कि राज्य सरकार की शराबंदी योजना को सफल बनाने की पूरी तरह से कोशिश करना. इस मामले में कुछ पुलिसकर्मी शामिल हो सकते हैं लेकिन पूरे पुलिस बल पर सवाल नहीं सार्वजनिक रूप से सवाल उठाया गलत है. अगर कोई पुलिसकर्मी शराब की बिक्री में शामिल होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×