ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्सपर्ट का EVM से छेड़छाड़ का दावा, चुनाव आयोग ने किया खारिज

ईवीएम हैकिंग पर लंदन से लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए जुड़े रहिए

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • ईवीएम एक्सपर्ट शुजा का दावा- 2014 के लोकसभा चुनावों में गड़बड़ी हुई और EVM से छेड़छाड़ की गई थी
  • ईवीएम एक्सपर्ट का दावा- गोपीनाथ मुंडे की हत्या की गई, क्योंकि उन्हें EVM में छेड़छाड़ की जानकारी थी
  • शुजा के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने EVM हैक करने के लिए बीजेपी को कम फ्रीक्वेंसी के सिग्नल उपलब्ध कराए
  • सभी राजनीतिक दलों को दिया था न्योता, सिर्फ कपिल सिब्बल मौजूद

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम के बारे में अमेरिकी ईवीएम एक्सपर्ट सैयद शुजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई दावे किए. उन्‍होंने दावा किया कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में ईवीएम टेंपरिंग कर भारी गड़बड़ी हुई थी. इसके अलावा एक्सपर्ट ने गौरी लंकेश हत्‍याकांड और गोपीनाथ मुंडे की मौत मामले में भी 'खुलासे' किए.

भारत में इस्तेमाल की गई ईवीएम को डिजाइन करने वाले अमेरिका के एक साइबर एक्सपर्ट ने दावा किया था कि वो साबित कर सकते हैं कि ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ मुमकिन है.

इस दावे की सच्चाई जानने के लिए द क्विंट लंदन में मौजूद था. देखिए इस प्रेजेंटेशन का पूरा वीडियो, जिसमें ईवीएम एक्सपर्ट ने भारतीय राजनीति को लेकर कई बड़े और चौंका देने वाले दावे किए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

10:40 PM , 21 Jan

लंदन में EVM टेस्टिंग के दौरान क्या-क्या हुआ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:13 PM , 21 Jan

EVM हैंकिंग के दावे पर चुनाव आयोग की सफाई

  • हमें जानकारी मिली है कि लंदन में किसी एक्सपर्ट ने ईवीएम की हैकिंग करने का दावा किया है
  • चुनाव आयोग इस तरह की दुर्भावनापूर्ण हरकत का हिस्सा नहीं बनना चाहता
  • हम इस बात पर कायम हैं कि चुनाव आयोग की ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं
  • भारत में ईवीएम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन में बेहद कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच बनाई जाती हैं. 2010 में बनाई गई टेक्निकल एक्सपर्ट की कमेटी की कड़ी निगरानी में सब कुछ होता है
  • लंदन में ईवीएम के साथ हैकिंग के दावे की पड़ताल की जा रही है. इसके बाद तय किया जाएगा कि इस मुद्दे पर क्या कदम उठाए जाएं.
7:02 PM , 21 Jan

EVM डिजाइन करने वाले एक्सपर्ट ने किए ये बड़े दावे

  • BJP चुनाव में EVM के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश में लगी है
  • 2014 के लोकसभा चुनाव में जमकर गड़बड़ी हुई
  • एक्‍सपर्ट शुजा ने लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि EVM के साथ छेड़छाड़ मुमकिन है
  • शुजा ने दावा किया कि पत्रकार गौरी लंकेश उसकी स्टोरी को चलाने के लिए तैयार हो गई थीं, लेकिन इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई
  • ईवीएम हैक करने को लेकर 12 राजनीतिक पार्टियों की तरफ से पूछा गया
  • गोपीनाथ मुंडे की हत्या की गई, क्योंकि उन्हें EVM में छेड़छाड़ की जानकारी थी
  • रिलायंस जियो ने बीजेपी को ईवीएम हैक करने के लिए मुहैया करवाए थे लो फ्रीक्वेंसी सिग्नल
  • साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने ईवीएम हैकिंग के चलते 201 सीटें गंवाई थीं

शूजा का दावा, कांग्रेस ने गंवाई 201 सीट

एक्सपर्ट शुजा ने दावा किया है कि साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस ने ईवीएम हैकिंग के चलते 201 सीटें गंवाई थीं.

6:51 PM , 21 Jan

गौरी लंकेश पर बड़ा दावा

एक्सपर्ट ने एक और बड़ा दावा किया है कि पत्रकार गौरी लंकेश उसकी स्टोरी को चलाने के लिए तैयार हो गई थीं, लेकिन इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 21 Jan 2019, 12:31 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×