ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top-10 News: EWS आरक्षण पर 'सुप्रीम मुहर', विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मंथ

Chhawla Gangrape Case: हाईकोर्ट ने सुनाई थी फांसी की सजा, तीनों आरोपी SC से रिहा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

EWS आरक्षण जारी रहेगा, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर. छावला गैंग रेप के तीनों आरोपी सुप्रीम कोर्ट से रिहा. असम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत, 4 घायल. गुजरात हाईकोर्ट ने मोरबी ब्रिज हादसे का स्वत: संज्ञान लिया. दिल्ली में प्रदूषण के चलते लगे प्रतिबंध हटाए गए, ऑफिस पूरी क्षमता से खुलेंगे. हेमंत सोरने को माइनिंग लीज केस में SC से राहत, CM बोले- 'सत्यमेव जयते'. चीन ने ब्रिटिश मंत्री की ताइवान यात्रा की योजना का विरोध किया. विराट कोहली अक्टूबर 2022 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ बने. यहां पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. EWS आरक्षण जारी रहेगा, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 7 नवंबर को अपने एक ऐतिहासिक फैसले में EWS आरक्षण को कायम रखते हुए इसकी संवैधानिकता पर उठ रहे सवाल को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने 3-2 से EWS आरक्षण के पक्ष में फैसला दिया. हालांकि, जो 2 जज इससे सहमत नहीं हैं उनमें चीफ जस्टिस यूयू ललित भी शामिल हैं. EWS आरक्षण के पक्ष में दिनेश माहेश्वरी, जस्टिस बेला त्रिवेदी और जस्टिस पादरीवाल ने फैसला सुनाया जबकि जस्टिस एस रवींद्र भट्ट और CJI यूयू ललित इसके विरोध में रहे.

2. Chhawla Gangrape Case: हाईकोर्ट ने सुनाई थी फांसी की सजा, तीनों आरोपी SC से रिहा

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 2012 के छावला गैंगरेप मामले (Chhawla Gangrape Case) में मौत की सजा पाने वाले तीन आरोपियों को बरी कर दिया है. दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ 19 वर्षीय महिला के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी. पुलिस के मुताबिक महिला का अपहरण होने के तीन दिनों के बाद बुरी हालत में शव मिला था, जिसमें राहुल, रवि और विनोद नाम के युवकों पर अहरण, गैंगरेप और हत्या का आरोप लगा था.

3. असम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत, 4 घायल

भारत-भूटान सीमा पर तामुलपुर के पास सोमवार को एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. गुवाहाटी में डिफेंस पीआरओ ने जानकारी दी है कि सेना के घायल जवानों को आर्मी बेस अस्पताल ले जाया गया है. यहां पर घायल सेना के जवानों का इलाज किया जा रहा है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत-भूटान सीमा पर तामुलपुर के पास सोमवार को भारतीय सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से सेना के एक जवान की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. रक्षा प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि घायल व्यक्तियों को सेना बेस अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, सेना का वाहन नरेंगी आर्मी कैंट से दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया था.

4. गुजरात हाईकोर्ट ने मोरबी ब्रिज हादसे का स्वत: संज्ञान लिया

गुजरात हाईकोर्ट ने मोरबी पुल हादसे का स्वतः संज्ञान लिया है. कोर्ट ने इस मामले में गुजरात सरकार के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. जिन विभाग के अफसरों से जवाब मांगा गया है, उनमें गृह विभाग, शहरी गृह विभाग, मोरबी नगरपालिका और राज्य मानवाधिकार आयोग शामिल हैं. मोरबी में ब्रिटिश राज में बना सस्पेंशन ब्रिज 30 अक्तूबर को टूट कर गिर गया था. इस हादसे में 135 लोग मारे गए थे.

5. दिल्ली में प्रदूषण के चलते लगे प्रतिबंध हटाए गए, ऑफिस पूरी क्षमता से खुलेंगे

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रेप-4 को वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ग्रेप-3 लागू रहेगा. दिल्ली में बुधवार से स्कूल खुलेंगे और ट्रकों को एंट्री भी दी जाएगी. गोपाल राय ने कहा कि 9 नवंबर से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे और उसके ऊपर की कक्षाओं में ओपन एक्टिविटी पर लगे प्रतिबंध को भी हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों में संशोधन करते हुए आज से कार्यालयों में पूरी क्षमता से काम करने की इजाजत दी जा रही है. हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटा ली गई है.

6. हेमंत सोरेन को माइनिंग लीज केस में SC से राहत, CM बोले- 'सत्यमेव जयते'

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मुख्यमंत्री और उनके करीबियों द्वारा शेल कंपनियों में निवेश और गलत तरीके से माइनिंग लीज लेने के आरोपों से संबंधित जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के योग्य नहीं माना है. यह जनहित याचिका झारखंड हाईकोर्ट में शिवशंकर शर्मा नाम के शख्स ने दायर की थी, जिसके मेंटेनेब्लिटी पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री सोरेन और झारखंड सरकार ने सुप्रीम में स्पेशल लीव पिटिशन दायर की थी.

7. MP: कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों ने किया पहला शिकार

मध्य प्रदेश कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में छोड़े जाने के 24 घंटे के भीतर ही 2 चीतों ने पहला शिकार कर लिया. चीतों ने सोमवार को एक चीतल का शिकार किया. 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए चीतों का यह पहला शिकार है. डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा के अनुसार शनिवार को दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया था, इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर इनका वीडियो भी शेयर किया था. चीतों ने एक हिरण का शिकार किया है. बता दें, अभी 6 चीते छोटे बाड़े में ही हैं, जिन्हें बहुत जल्द ही दूसरे बड़े बाड़ों में छोड़ा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. चीन ने ब्रिटिश मंत्री की ताइवान यात्रा की योजना का विरोध किया

चीन ने ब्रिटेन के व्यापार मंत्री ग्रेग हैंड्स के ताइवान दौरे पर पलटवार किया है. चीन ने कहा कि ब्रिटेन वन चाइना पॉलिसी का उल्लंघन कर रहा है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने वन चाइना पॉलिसी पर अपनी प्रतिबद्धता जताई थी, अब वह इससे पीछे हट रहा है. चीन ने कहा कि ब्रिटेन ताइपे के साथ आधिकारिक संपर्क नहीं करने की बीजिंग की चेतावनियों की अवहेलना कर रहा है.

बता दें, ब्रिटिश व्यापार मंत्री ग्रेग हैंड्स दो दिवसीय दौरे पर आज यानी सोमवार को ताइपे पहुंचे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने सोमवार को बीजिंग में कहा कि दुनिया में केवल एक-चीन है और ताइवान चीन के क्षेत्र का एक अविभाज्य हिस्सा है. चीन किसी भी देश के ताइवान के साथ राजनयिक संबंध या किसी भी आधिकारिक बातचीत को खारिज करता है. एक चीन का सिद्धांत ब्रिटेन-चीन संबंधों का राजनीतिक आधार है.

9. विराट कोहली अक्टूबर 2022 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ बने

ICC ने अक्तूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की घोषणा कर दी है. पुरुषों में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को और महिलाओं में पाकिस्तान की दिग्गज ऑलराउंडर निदा डार को यह अवॉर्ड दिया गया है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज और टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है. कोहली की टक्कर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर से थी, लेकिन कोहली को सबसे ज्यादा वोट मिले.

10. कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

कॉमेडियन वीर दास फिर मुश्किल में फंस गए हैं. कर्नाटक में हिंदू जनजागृति समिति ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है. समिति ने 10 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले उनके शो को रद्द करने की मांग की है. इसको लेकर समिति की तरफ से व्यालिकावल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. समिति की तरफ से कहा गया कि वीर दास ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

समिति ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि ऐसा पता चला है कि विवादित कॉमेडियन वीर दास बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में 10 नवंबर को एक हॉल में कॉमेडी शो कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने वाशिंगटन में महिलाओं, हमारे प्रधानमंत्री और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. इस संबंध में हमने मुंबई और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. IPC की धारा के तहत ये गंभीर अपराध है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×