असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की हालत में आज भी कुछ खास सुधार नही हो रहा है. GMCH गुवाहाटी के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि उनकी स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है. फिलहाल उनको डायलिसिस पर रखा गया है. वहां का डॉक्टर एम्स के डॉक्टरों से संपर्क में हैं.
कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के नौ दिनों के बाद असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को सोमवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. अस्पताल के सूत्रों ने कहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता गोगोई की बात खराब हो गई है.
85 साल के गोगोई ने रविवार रात को कुछ परेशानी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराया गया.
तरुण गोगोई 2001 से 2016 तक असम के मुख्यमंत्री पद पर रहे. गोगोई का जन्म 11 अक्टूबर 1934 में हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)