ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में पूर्व BJP विधायक की चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या

पूर्व विधायक जयंती भानुशाली पर लगा था रेप का आरोप

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात में पूर्व बीजेपी विधायक की चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली सयाजी नगरी ट्रेन से भुज से अहमदाबाद जा रहे थे. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कटारिया सुरबरी स्टेशन के पास बदमाश ट्रेन के एसी कोच में घुस आए और पूर्व विधायक को गोली मार दी. घटना में पूर्व विधायक की मौके पर ही मौत हो गई, बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, अबतक हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. पूर्व विधायक भानुशाली की हत्या के बाद उनके समर्थकों में भारी आक्रोश है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व विधायक जयंती भानुशाली पर लगा था दुष्कर्म का आरोप

बीजेपी नेता और अबडासा से विधायक रहे जयंती भानुशाली पर बीते साल 21 साल की एक छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. सूरत की रहने वाली इस छात्रा ने विधायक के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए कहा था कि उन्होंने एक प्रतिष्ठित फैशन डिजायन इंस्टीट्यूट में दाखिला दिलाने के नाम पर नवंबर 2017 से मार्च 2018 तक कई बार उसका दुष्कर्म किया है.

आरोप लगने पर जयंती भानुशाली ने गुजरात बीजेपी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, छात्रा ने बाद में अदालत में हलफनामा दाखिल करके मामले की आगे जांच न किए जाने और दर्ज एफआईआर को निरस्त करने का अनुरोध किया था. जिसे अदालत ने मान लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×