ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं आज भी कहता हूं कि 2G स्पेक्ट्रम में हुई थी गड़बड़ीः पूर्व CAG

पूर्व सीएजी विनोद राय ने अपनी किताब में सरकारी संस्थानों की विश्वनीयता से लेकर 2G घोटाले पर बात की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व सीएजी विनोद राय ने क्विंट से 2G घोटाला, सीएजी, सीबीआई और अपनी नई किताब पर बात की है. पूर्व सीएजी विनोद राय का कहना है, ‘‘मैं आज भी 100 फीसदी उस 1 लाख 76 हजार करोड़ के आंकड़े के साथ खड़ा हूं.’’

इसके साथ ही राय ये भी मानते हैं कि अगर वही ऑडिट फिर से किया जाए तो वही सब दोहराया जाएगा जो उस वक्त हुआ. विनोद राय के मुताबिक, कभी भी आंकड़ों को बढ़ाचढ़ा कर पेश नहीं किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकतंत्र में सरकारी संस्थाओं का बड़ा महत्व है यही संस्थाएं सरकारों पर निगरानी भी रखती है. लेकिन जब यही संस्थान विश्वसनीयता खो रहे हों तो लोकतंत्र का क्या होगा? पूर्व सीएजी विनोद राय अपनी किताब ‘Rethinking Governance: Holding to account India's Public Institutions’ में यही सवाल उठा रहे हैं और इसपर अपने विचार भी बता रहे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान से शुरू होती है किताब

जब विनोद राय से पूछा गया कि उनकी किताब पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के इस बयान के साथ शुरू होता है जिसमें सिंह ने कहा था कि ‘‘सीएजी ने पहले कभी भी नीतिगत मामलों पर कमेंट नहीं किया वो संविधान द्वारा निर्धारित अपना काम करें.’’

इसके जवाब में राय ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपनी मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं किया. सीएजी साफ तौर पर मानती है कि नीतियां बनाना सरकार का काम है. इसमें सीएजी का कोई काम नहीं है. लेकिन एक बार जब नीति बन जाती है और सरकार काम करने लगती है चाहे वो खर्चे हों या कोई प्रोजेक्ट और स्कीम शुरू करने की बात हो. उन्होंने कहा कि किसी प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद सीएजी का काम शुरू होता है, सीएजी चाहे तो वह जांच या ऑडिट कर सकती है कि नीति निर्धारण का पूरी तरह से पालन हो रहा है या नहीं.

‘‘पूर्व पीएम ने ये बात 2G घोटाले में हुई ऑडिट के लिए कही थी. 2G स्पेक्ट्रम में तत्कालीन सरकार ने ‘पहले आओ पहले पाओ’ की नीति तय की थी. राय ने कहा कि अगर 2G स्पेक्ट्रम के ऑडिट की रिपोर्ट के पहले पन्ने पर साफ लिखा है कि नीति सरकार बनाती है. ऑडिट का काम है कि नीति बन जाने के बाद उस हिसाब से ऑडिट करना. जब हमने ऑडिट किया था उस वक्त मैंने प्रधानमंत्री को ये को ये कहते हुए पत्र लिखा था कि हमने संविधान के द्वारा निर्धारित किसी मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया था.’’
विनोद राय, पूर्व सीएजी

1 लाख 76 हजार करोड़ के आंकड़े पर अब भी कायम

राय ने कहा कि वो आज भी उस आंकड़े पर कायम हैं और उस वक्त सीएजी ने उसे अनुमानित घाटा कहा था. विश्व बैंक से लेकर कई और ऑडिट करने वालों की बोलचाल में अनुमानित घाटे की परिभाषा का इस्तेमाल किया जाता है.

राय ने बताया कि इस अनुमानित घाटे के लिए 4 फॉर्मूले बताए थे. क्योंकि 1 लाख 76 हजार करोड़ का आंकड़ा बहुत बड़ा था इसलिए मीडिया ने इसे ही उठाया.

आरोपियों के बरी होने पर क्या बोले राय?

राय के मुताबिक, सीएजी ऑडिट करता है और ऑडिट जांच नहीं होती. ऑडिट रिकॉर्ड्स को देखता है, गाइडलाइन्स, नीतियों और नीतियों के लागू होने और फिर उसके क्या नतीजे आते हैं फिर इसके बाद वो एक रिपोर्ट तैयार करते हैं जिसे संसद में पेश किया जाता है.

उस वक्त सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर की गई, कोर्ट ने पीआईएल दायर होने के बाद पाया नीतियों के लागू होने में कई गड़बड़ियां थी जिसके चलते लाइसेंस रद्द कर दिए गए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक बात साफ कही थी कि वो सीएजी रिपोर्ट के आधार पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रहे हैं क्योंकि रिपोर्ट पीएसी के सामने पेश की जा चुकी थी. सुप्रीम कोर्ट ने उन सबूतों और दस्तावेजों के आधार पर फैसला किया था जो कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने लाइसेंस रद्द किए और फिर सीबीआई ने जांच की और जो सबूत, दस्तावेज और गवाह मिले वो सभी ट्रायल कोर्ट में पेश किए गए.

‘‘इन सबका सीएजी रिपोर्ट के साथ कोई लेना देना नहीं था. ट्रायल जज ने भी कहा था कि चार्जशीट में जो आरोप लगाए गए थे उसके लिए जांच कर रही एजेंसी पुख्ता सबूत पेश करे, जिससे कि चार्जशीट में लगाए गए आरोप सिद्ध हो सकें. तो जो भी रिहाइयां हुईं, उनका रिपोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की ऑब्जर्वेशन से कुछ लेना देना नहीं है. ये सब तो जांच एजेंसी की ओर से लाए गए सबूतों की वजह से हुआ जो उन्होंने कोर्ट में पेश किया. इसीलिए जज ने भी कहा कि सबूत नहीं पेश किए गए.’’
विनोद राय(पूर्व सीएजी)

CBI पर क्या बोले विनोद राय?

सीबीआई पर बात करते हुए राय ने कहा, ‘‘सीबीआई में राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप हमेशा से लगते रहे हैं. मैंने 'नादिर' की बात तब की थी, जब सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के 'पिंजरे का तोता' कहा था. मैं इसी विश्वसनीयता की बात कर रहा हूं जब देश के सबसे बड़े न्यायालय ने सीबीआई के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए.”

राय ने कहा, “सांगठनिक तौर पर बात की जाए तो देखा जा सकता है कि सीबीआई में कई कमियां है और कई आयोगों ने सुधार के लिए भी कहा है. सीबीआई वो घुड़सवार है जिसका दोनों पांव दो घोड़ों पर हैं. इसीलिए मैं सीबीआई में सांगठनिक अक्षमता की बात करता हूं.’’

क्या संस्थान ठीक से काम करते रहेंगे?

राय ने कहा कि उनका मानना है कि सरकारी संस्थानों को संस्थानों की तरह ही देखा जाना चाहिए..उनकी स्वायत्ता बरकरार रखने की जरूरत है. इन संस्थानों में काम करने वाले लोगों की विश्वनसीयता भी बनी रहनी चाहिए. जब तक इन लोगों के चुने जाने की प्रक्रिया पारदर्शी है और विश्वसनीय है तब तक इसपर कोई सवाल नहीं उठा सकता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×