ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोयला घोटाला: रंजीत सिन्हा ने जांच को प्रभावित किया-अटॉर्नी जनरल

सुप्रीम कोर्ट की गठित समिति की जांच में रंजीत सिन्हा को नहीं मिली क्लीन चिट.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने आज सुप्रीम कोर्ट को कोयला घोटाले की जांच से जुड़ी अहम जानकारी दी. रोहतगी ने कोर्ट से कहा है कि एम एल शर्मा जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार प्राइमा फेसिया सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा के द्वारा जांच को प्रभावित करने की कोशिश की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीबीआई निदेशक पर कोयला घोटाले मामले की जांच को प्रभावित करने के आरोपों की जांच करने के लिए एम एल शर्मा कमेटी बनाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहतगी ने कोर्ट से कहा कि उन्होंने सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक एम एल शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट का अध्ययन किया था. इस रिपोर्ट में उन्होंने पाया है कि सिन्हा के आवास की विजिटर डायरी सही थी.

हालांकि, उन्होंने कहा है विजिटर डायरी की एंट्रीज की प्रामाणिकता सबूतों के जरिए अदालत में ही पता लगाई जा सकती है.

सिन्हा के वकील ने किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट में सिन्हा का केस लड़ रहे वकील विकास सिंह ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि डायरी की एंट्रीज या काल्पनिक थीं, क्योंकि सीबीआई के पूर्व निदेशक उन दिनों कई दिन तक राष्ट्रीय राजधानी में नहीं थे.

उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त समिति सिन्हा द्वारा कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच में कथित तौर पर अड़ंगा लगाने के आरोपों की जांच कर रही है. आरोपियों से सिन्हा की मुलाकातों को ‘‘पूरी तरह अनुचित’’ करार दिया जा चुका है. इससे पहले, न्यायालय को शर्मा समिति की एक अंतरिम रिपोर्ट हासिल हुई थी और इसकी गोपनीयता बरकरार रखते हुए अटॉर्नी जनरल को अध्ययन करने के लिए सौंपी गई थी.

रिपोर्ट की कॉपी अटॉर्नी जनरल को दी गई थी क्योंकि पीठ उस वक्त उनकी सहायता चाह रही थी जब शर्मा समिति ने कुछ मामलों की शुरुआती जांच से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देश मांगे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×