आप अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से जी रहे हैं. आप पर कोई जिम्मेदारी नहीं है, आपको किसी तरह के रुटीन की कोई चिंता नहीं है. आपकी अपने नियम हैं, अपने कायदे और आप अपनी जिंदगी खुद के हिसाब से बिता रहे हैं.
लेकिन तभी कुछ ‘अच्छे’ अंकल और आंटी आपको इस बात का अहसास दिलाने में कभी नहीं चूकेंगे कि ऐसा करना ठीक नहीं है और अब आपके शादी करने का वक्त है.
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपनी अधिकतर रातें अपने घर में लैपटॉप पर काम करते हुए बिताते हैं. आपको बच्चे भी अच्छे लगते हैं लेकिन फिलहाल दूसरों के बच्चे देखकर ही आप खुश हैं.
आप वफादार, खुश और स्वस्थ हैं. लेकिन आपके अंकल, आंटी या दादा-दादी, बुआ, नानी चाहते हैं कि आप शादी कर लें.
आज हम आपको कुछ ऐसे जवाब बताएंगे जिससे हमेशा शादी की सलाह देने वालों के मुंह आप बंद कर पाएंगे.
1. ज्यादा से ज्यादा भक्तिभाव में दिखना
जब कभी कोई चाची-बुआ आपको किसी शादी के फंक्शन में कोने में ले जाकर पूछे कि “तुम शादी क्यों नहीं कर लेती?” तब उनको प्यार से देखते हुए जोर देकर कहें, “मैं खुद ऐसा करना चाहती हूं. लेकिन मैं राधे मां की भक्त हूं. मुझे मेरी लाल स्कर्ट नहीं मिल रही क्योंकि अपनी शादी में मैं उनकी तरह ही ड्रेसअप होना चाहती हूं.’’
इसके बाद एक बॉलीवुड गाने पर अपने हाथों को चारों तरफ घुमाते हुए चारों तरफ घूमना शुरु कर दें. इसके बावजूद उनके सवालों की बौछार आप पर जारी रहती है तो आप बाबा रामदेव की भक्त होने का दावा भी कर सकती हैं और वहीं पर कपाल-भाति सेशन शुरु कर सकती हैं.
सबसे मजेदार आप उन आंटी को भी अपने साथ ऐसा ही करने को बोल सकती हैं.
2. सोच में पड़ने का बहाना
जैसे ही आपको लगे कि आप पर शादी संबंधी सवालों की बैछार हो सकती है, खुद को ऐसे दिखाएं जैसे कि आप गहन सोच-विचार में हैं.
अपनी आईब्रोज को ऊपर उठाकर सोचने-विचारने की मुद्रा में आकर आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं.
जैसे ही आपसे शादी से जुड़ा सवाल पूछा जाए, आप फेसबुक पर यूज होने वाली उन कहावतों के बारे में सोचें जो बहुत से अच्छे और प्रेरणा देने वाले शब्द होते हैं. जैसे, “मैं एक सफल इंसान नहीं बल्कि मैं सिद्धांतों वाला एक बेहतर इंसान बनना चाहता हूं.” ऐसे ही सोशल मीडिया ज्ञान को बघारना शुरू कर दें.
3. इंटिमेट बातें करना शुरु करें
ये तरीका सभी लड़कियों के लिए हैं. जब भी आंटी आपसे पूछना शुरु करें, “अगर तुमने अभी शादी नहीं की, तो तुम बच्चे कब पैदा करोगी?’’ उनको जवाब दें,
“ऐसा लगता है कि मेरी किस्मत में मेरे ओवरीज का निराश होना ही लिखा है. मेरा मतलब है, वो हमेशा ऐसा करने के बारे में सोचते रहते हैं लेकिन हर बार सेक्स करने पर मैं प्रोटेक्शन लेती हूं. आप इस बात को सच में नहीं समझोगी क्योंकि आपके दो बच्चे हैं. लेकिन मैं हमेशा अपने पार्टनर को पहले ही सुरक्षा अपनाने को बोलती हूं. अभी कोई बच्चा नहीं, हा हा.’’
आंटी की इस हार पर उनकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा जरूर करें.
4. जीने-मरने वाला प्यार
जैसे ही कोई आंटी कहें, “यह लड़का बहुत अच्छा है और अच्छे परिवार से संबंध रखता है...” आंटी की बात पूरी होने दें और फिर जवाब दें, “यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन मुझे KRK बहुत पसंद है. मैं उसे निजी तौर पर तो नहीं जानती. लेकिन उसके ट्वीट्स बड़े अमेजिंग होते हैं और मैं उसका दिल तोड़कर किसी और से शादी नहीं कर सकती.”
5. झल्लाकर कह दे सच
अगर कोई आपको देखकर पूछे कि आप शादी क्यों नहीं कर रहे? क्या कोई परेशानी है? तो आप उनके साथी की तरफ इशारा कर झल्लाते हुए कहें, “मैं इसलिए शादी नहीं करना चाहता ताकि मेरा हाल आपकी तरह ना हो.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)