ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP के भदोही में बिल्डिंग में हुआ धमाका, 11 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले स्थित एक कार्पेट फैक्ट्री में शनिवार को धमाका हुआ है. 

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के भदोही स्थित एक बिल्डिंग में धमाका होने से 11 लोगों की मौत हो गई है. यह धमाका शनिवार को भदोही जिले के चौरी इलाके में हुआ. घटना में मारे गए ज्यादातर लोग पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले थे. इस घटना के बाद चौरी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए NIA की टीम बुलाई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि बिल्डिंग के मलबे में कुछ लोग दबे हो सकते हैं. संबंधित अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया, ''यह बिल्डिंग (जहां धमाका हुआ) एक कार्पेट फैक्ट्री थी. हमारे पास सूचना है कि यहां अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे. मामले की जांच जारी है.''

इस घटना के बाद ड्रिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद ने पीटीआई को बताया, ‘’यह धमाका रोहता बाजार स्थित एक शॉप में हुआ है. इस दुकान को चलाने वाले कलियार मंसूरी की भी इस घटना में मौत हो गई है. कलियार का बेटा उनकी शॉप के पीछे एक कार्पेट फैक्ट्री चला रहा था. इस बात की आशंका है कि इस फैक्ट्री में काम करने वाले लोग बिल्डिंग के मलबे में दबे हो सकते हैं.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×