उत्तर प्रदेश के भदोही स्थित एक बिल्डिंग में धमाका होने से 11 लोगों की मौत हो गई है. यह धमाका शनिवार को भदोही जिले के चौरी इलाके में हुआ. घटना में मारे गए ज्यादातर लोग पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले थे. इस घटना के बाद चौरी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए NIA की टीम बुलाई जा रही है.
इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि बिल्डिंग के मलबे में कुछ लोग दबे हो सकते हैं. संबंधित अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया, ''यह बिल्डिंग (जहां धमाका हुआ) एक कार्पेट फैक्ट्री थी. हमारे पास सूचना है कि यहां अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे. मामले की जांच जारी है.''
इस घटना के बाद ड्रिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद ने पीटीआई को बताया, ‘’यह धमाका रोहता बाजार स्थित एक शॉप में हुआ है. इस दुकान को चलाने वाले कलियार मंसूरी की भी इस घटना में मौत हो गई है. कलियार का बेटा उनकी शॉप के पीछे एक कार्पेट फैक्ट्री चला रहा था. इस बात की आशंका है कि इस फैक्ट्री में काम करने वाले लोग बिल्डिंग के मलबे में दबे हो सकते हैं.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)