ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसा क्या हो गया जो सुषमा स्वराज को Twitter पर माफी मांगनी पड़ी?

केंद्र की एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर बोलने के दौरान सुषमा से हुई चूक

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर के जरिए अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेपाल दौरे पर जनकपुर में लाखों प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया था. ट्विटर पर यूजर्स ने सुषमा को उनकी गलती के बारे में बताया, जिसके बाद विदेश मंत्री ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी.

सुषमा ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझसे गलती हुई है. मैं पूरी गंभीरता के साथ इसके लिए माफी मांगती हूं.'

सुषमा स्वराज एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहीं थीं. इस दौरान सुषमा ने कहा कि नरेंद्र मोदी से पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने इतने बड़े स्तर पर भारतीय प्रवासियों तक पहुंचने का प्रयास नहीं किया.

सुषमा ने कहा, ‘इस सरकार के आने से पहले कभी किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय के साथ इस पैमाने पर संबोधन करके कभी जुड़ाव नहीं किया. नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अमेरिका से लेकर नेपाल के जनकपुर मैदान तक लाखों भारतीयों से सीधा संवाद किया.’

नेपाल के एक सांसद समेत ट्विटर यूजर्स ने सुषमा स्वराज को ध्यान दिलाया कि जनकपुर में पीएम मोदी ने नेपाली लोगों को संबोधित किया था, ना कि भारतीयों को, इसके बाद सुषमा ने ट्वीट कर माफी मांगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुषमा स्वराज की इस चूक पर नेपाल के एक सांसद ने भी आपत्ति जताई. नेपाली सांसद गगन थापा ने कहा कि भले ही सुषमा स्वराज ने अपनी टिप्पणी को लेकर खेद जताया हो लेकिन हर कोई इससे हैरान है.

थापा ने हैरानी जताते हुए लिखा कि आखिर कन्फ्यूजन क्या था या फिर यह गलती से 'नेपाल की संप्रभुता' में दखल था? साथ ही थापा ने यह भी लिखा कि यह अस्वीकार्य है.

0

हाल ही में नेपाल दौरे पर गए थे पीएम मोदी

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के दौरे पर गए थे. यहां पीएम मोदी ने सीता माता की जन्मस्थली जनकपुर का भी दौरा किया था. पीएम मोदी के सम्मान में यहां एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था.

पीएम ने नागरिक अभिनंदन समारोह में जनकपुर में भारत और नेपाल के संबंधों को युगों पुराना बताया था. मोदी ने कहा था कि दोनों देशों की दोस्ती किसी रणनीति या कूटनीति की मोहताज नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×