यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीईओ डॉ. अजय भूषण ने गुरुवार को फेसबुक लाइव पर द क्विंट के संपादकीय निदेशक संजय पुगलिया से लंबी बातचीत की. एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीईओ अजय भूषण ने आधार कार्ड से संबंधित तमाम सवालों के जवाब पूरी बेबाकी के साथ दिए. उन्होंने बताया कि आधार नंबर लेना अनिवार्य नहीं बल्कि स्वैच्छिक है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आधार को बढ़ावा देने के लिए इसे सरकारी सेवाओं से जोड़ा जा रहा है.
भूषण ने कहा कि आधार कार्ड से संबंधित डेटा के लीक होने के डर से सभी को निश्चिंत रहना चाहिए, क्योंकि UIDAI से डेटा लीक होना नामुमकिन है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आधार कार्ड धारकों को अपनी प्राइवेसी को लेकर भी निश्चिंत रहना चाहिए, क्योंकि UIDAI ने आधार कार्ड धारकों की प्राइवेसी को लेकर पूरा ध्यान रखा है. किसी की भी प्राइवेसी भंग नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आधार से संबंधित डेटा लीक करने या उसका गलत इस्तेमाल करने वालों के लिए आधार एक्ट के तहत सजा का भी प्रावधान रखा गया है.
पूरा इंटरव्यू देखने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करेंः
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)