ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस को Facebook का जवाब-हम निष्पक्ष,कट्टरता की निंदा करते हैं

कांग्रेस ने पिछले कुछ दिनों में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को दो खत लिखे थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने पिछले कुछ दिनों में फेसबुक के सीईओ और फाउंडर मार्क जकरबर्ग को दो खत लिखे थे. कांग्रेस ने जकरबर्ग से पूछा था कि फेसबुक ने उस पर लगे बीजेपी सदस्यों के 'हेट स्पीच' पोस्ट न हटाने के आरोपों की जांच को लेकर क्या कदम उठाए हैं. अब कांग्रेस के इन खत का जवाब कंपनी के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर नील पॉट्स ने दिया है. पॉट्स ने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को खत लिखकर कहा कि 'फेसबुक निष्पक्ष है और वो पक्षपात के आरोपों को गंभीरता से लेता है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉट्स ने अपने खत में लिखा कि 'फेसबुक हर तरह से नफरत और कट्टरता की निंदा करता है.' पॉट्स ने लिखा कि पिछले खत में उन्होंने कांग्रेस को कंपनी के कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स के बारे में जानकारी दी थी और वो आश्वासन देते हैं कि कंपनी धर्म, जाति, नस्ल के आधार पर हमलों को रोकती है. फेसबुक के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर ने कहा कि 'हम भारत की सार्वजानिक हस्तियों के हेट कंटेंट को हटाते आए हैं और आगे भी ऐसा होगा.'

'फेसबुक पर कंटेंट को लेकर एक व्यक्ति नहीं लेता है फैसला'

नील पॉट्स ने केसी वेणुगोपाल को भेजे अपने खत में लिखा कि पब्लिक पॉलिसी डेवलपमेंट की प्रक्रिया में फेसबुक सिविल सोसाइटी संगठन, सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स और अकादमिक जैसी बाहरी आवाजों को भी शामिल करता है. पॉट्स ने बताया, "कंपनी की कई टीमें हेट स्पीच नियमों के लागू होने के पीछे काम करती हैं. ऐसे फैसले कोई एक व्यक्ति नहीं लेता है. इसमें कई लोगों की राय शामिल होती है."

हम फेसबुक पर खतरनाक कंटेंट पर किस तरह कार्रवाई करते हैं, इसके बारे में साफ और खुला होने के लिए हमने ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट जारी की हैं. हाल की रिपोर्ट में कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स लागू करने का डेटा दिया गया है. अप्रैल-जून 2020 के बीच हमने 22.5 मिलियन हेट स्पीच कंटेंट हटाया है. 2017 की आखिरी तिमाही में ये डेटा 1.6 मिलियन था. हालांकि, अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है.  
नील पॉट्स, फेसबुक के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर

पॉट्स ने कहा कि ऐसे कंटेंट के खिलाफ हम वैश्विक रूप से अपनी पॉलिसी एक ही तरह से लागू करते हैं और ऐसा करते समय राजनीतिक संबंध या पार्टी नहीं देखी जाती.

कांग्रेस के खत

कांग्रेस ने दूसरा लेटर 'टाइम' में छपे उस आर्टिकल के बाद 29 अगस्त को भेजा, जिसमें कहा गया था कि फेसबुक इंडिया के पिछले पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर ने 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए काम किया था. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने फेसबुक इंडिया और बीजेपी के बीच 'एक-दूसरे को फायदा पहुंचाने वाले रिश्ते' का आरोप लगाया. लेटर में दावा किया गया कि 'भारत में कंपनी की लीडरशिप में एक से ज्यादा व्यक्ति सत्ताधारी बीजेपी के पक्ष में है.'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'टाइम' के आर्टिकल को शेयर करते हुए दावा किया कि 'इससे WhatsApp-बीजेपी के नेक्सस 'का खुलासा हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×