सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले करीब 50 मिलियन (5 करोड़) यूजर्स के अकाउंट में हैकर्स ने सेंध लगा दी है. फेसबुक ने शुक्रवार को इसका खुलासा किया है.
फेसबुक के मुताबिक, साइबर अटैक से लगभग 5 करोड़ यूजर्स की पर्सनल डिटेल खतरे में पड़ गई है. डेटा सिक्योरिटी में सेंध लगने के बाद फेसबुक ने एक बड़े फीचर को हटा लिया है.
फेसबुक के CEO ने क्या कहा?
कंपनी के सीईओ मार्क जुगरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा है, 'मैं आपको एक जरूरी सिक्योरिटी इश्यू के बारे में बताना चाहता हूं, जिसके बारे में कंपनी ने पता लगाया है. फेसबुक को कल रात इस बारे में पता चला, जिसके बाद हम उन लोगों के डेटा को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, जिनके अकाउंट इस सेंधमारी से प्रभावित हो सकते हैं. हम अभी भी जांच कर रहे हैं, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमें अब तक क्या खामियां मिली हैं.’
कंपनी के सीईओ ने लिखा है, ‘मंगलवार को, हमने पाया कि अटैकर्स ने एक्सेस टोकन चोरी कर लिया, इसके जरिए वे फेसबुक पर लगभग 50 मिलियन लोगों के अकाउंट्स में लॉग इन करने में कामयाब हो गए. हमें अभी तक ये नहीं पता कि इन खातों का दुरुपयोग किया गया, लेकिन हम इसकी जांच कर रहे हैं, जैसे ही हमें पता चलेगा तो हम इसकी जानकारी देंगे.’
फेसबुक की ओर से अब तक क्या कदम उठाए गए?
फेसबुक ने पोस्ट में लिखा है, 'इस मुद्दे को हल करने के लिए हम पहले ही कई कदम उठा चुके हैं.'
- हमने अटैकर्स या किसी अन्य को एडिशनल एक्सेस टोकन चोरी करने से रोकने के लिए सिक्योरिटी को पुख्ता किया है.
- हमने उन 50 मिलियन लोगों के अकाउंट्स के लिए एक्सेस टोकन को अमान्य कर दिया है, जो प्रभावित हुए थे या जिससे उन्हें लॉग आउट किया जा सकता था.
- इन लोगों को फिर से अपने अकाउंट्स लॉग इन करने होंगे.
- जब वे वापस लॉग इन करेंगे तो हम इन लोगों को अपने न्यूज फीड के टॉप पर एक मैसेज में सूचना देंगे कि उनके अकाउंट्स में क्या हुआ था.
- भले ही हम मानते हैं कि हमने इस खामी को ठीक कर दिया है, लेकिन फिर भी सावधानी के तौर पर हम अस्थायी रूप से उस फीचर को हटा रहे हैं, जिसके जरिए सुरक्षा में सेंध लगाई गई थी
- इस फीचर को "View As" कहा जाता है और यह एक प्राइवेसी टूल है, जो आपको यह देखने देता है कि आपकी प्रोफाइल अन्य लोगों को कैसी दिखाई देगी.
- इसके अलावा एक अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए, हम उन सभी को लॉग आउट कर रहे हैं, जिन्होंने View As फीचर का इस्तेमाल किया था
- ऐसे अकाउंट करीब 40 मिलियन हैं, इन अकाउंट्स को भी दोबारा लॉग इन करना होगा.
कंपनी के सीईओ ने कहा है कि फेसबुक लगातार साइबर हमलों का सामना कर रहा है. कुछ लोग हैं जो दुनियाभर के लोगों की निजी जानकारियां चोरी करना चाहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)