ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैकर्स ने Facebook के 2.9 करोड़ यूजर्स के डेटा में लगाई सेंध

हैकर्स ने डेटा एक्सेस के लिए किया खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फेसबुक यूजर्स के डेटा में हैकर्स ने एक बार फिर सेंध लगाई है. फेसबुक के मुताबिक, हैकर्स ने दुनियाभर के करीब 29 मिलियन यानी 2 करोड़ 90 लाख यूजर्स के पर्सनल डेटा को एक्सेस किया है.

शुक्रवार रात फेसबुक के यूजर्स के डेटा में सेंध लगने की जानकारी दी है. फेसबुक के मुताबिक, हैकर्स ने यह काम पिछले महीने किया है. नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने एक बयान में कहा कि साइबर अटैक की वजह से बीते कुछ समय में दुनियाभर के करीब 50 मिलियन अकाउंट प्रभावित हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैकर्स ने डेटा एक्सेस के लिए किया खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल

फेसबुक के मुताबिक, हैकर्स ने इतनी बड़ी संख्या में यूजर्स के डेटा में एक्सेस के लिए किसी खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है. इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से हैकर्स किसी भी अकाउंट में लॉग- इन कर सकते हैं.

फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट गाय रोसेन ने कहा, ‘हमें इस बात की जानकारी है कि कुछ लोग आपस में मिलकर इस तरह का बड़ा नुकसान कर सकते हैं.’

0

हैकर्स ने यूजर्स का पर्सनल डेटा किया चोरी

बीते महीने फेसबुक ने खुलासा किया था कि हैकर्स ने करीब 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट को हैक करने की कोशिश की है. इसके बाद इस साइबर अटैक से प्रभावित हुए अकाउंट्स की जानकारी मांगी गई थी. इसी के जवाब में फेसबुक ने हैकर्स द्वारा डेटा चोरी किए जाने की जानकारी दी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 1.5 करोड़ यूजर्स के पर्सनल डेटा चुराए गए हैं. इनमें यूजर का नाम, उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल, जिसमें उनके फोन नंबर, ईमेल और प्रोफाइल शामिल हैं.

इसके अलावा 1.4 करोड़ यूजर ऐसे हैं जिनके नाम और कॉन्टैक्ट के अलावा उनकी प्रोफाइल से जुड़ी जानकारियां भी हैक की गई हैं. इसमें उनके यूजरनेम, जेंडर, भाषा, रिलेशनशिप, धर्म, बर्थडे, एजुकेशन और आखिरी 10 जगहों पर विजिट करने की डिटेल शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीते महीने करीब 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के अकाउंट में सेंध लगने की बात सामने आई थी. इसके बाद फेसबुक ने अपना 'View As' फीचर हटा लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×