ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक की नई योजना, TV शो बना दर्शकों को बेचना

फेसबुक आधे घंटे के टीवी सीरीयल्स के लिए लाखों डॉलर्स खर्च करने को तैयार है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक लाइव फीचर की सफलता के बाद फेसबुक अब कई तरह के ओरिजिनल टीवी शो बनाने की सोच रहा है. इसके लिए वह मोटी रकम का भुगतान भी कर सकता है.

वाल स्ट्रीट जर्नल की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की रुचि कई तरह के शो बनाने की है जिसमें खेल से लेकर साइंस विषय तक शामिल है.

फेसबुक के इन साप्ताहिक सीरियल्स की अवधि आधे घंटे तक की होगी. हर एक एपिसोड के लिए फेसबुक लाखों डॉलर्स तक दे सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक न्यूज से दूर रहेगा

वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में यह भी ध्यान दिलाया गया है कि फेसबुक अब न्यूज प्रसारण करने से दूर रहना चाहता है. क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उस पर लिबरल पार्टी के समर्थन और कंजरवेटिव पार्टी के विरोध में सामग्री प्रसारित करने के आरोप लगे थे.

इस वजह से फेसबुक की काफी आलोचना भी हुई थी. इस दौरान फेसबुक को फर्जी खबरें प्रसारित करने को लेकर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

पिछले कुछ महीनों में फेसबुक ने कई नई चीजें शुरू की हैं, जिनमें न्यूज जागरुकता को बढ़ावा देने से लेकर नए टूल्स का निर्माण शामिल है. 'अफवाहों पर अंकुश लगाने' के लिए भी टूल्स बनाए गए हैं.

-इनपुट आईएएनएस से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×