तमिलनाडु पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( एसबीआई) की एक फर्जी ब्रांच चलाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों में से एक के माता-पिता बैंक में कर्मचारी थे.
अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, पानरूटी के पुलिस इंस्पेक्टर अंबेथकर ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि पुलिस ने मास्टरमाइंड कमल बाबू, एक बेरोजगार युवक जिसके माता-पिता ने बैंक में काम किया था, सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उसके पिता का 10 साल पहले निधन हो गया था, जबकि उनकी मां दो साल पहले एक बैंक से रिटायर हुई थीं.
गिरफ्तार किए गए बाकी दो लोगों में से एक प्रिंटिंग प्रेस चलाता है, जहां से सभी रसीदें, चालान और बाकी दस्तावेज प्रिंट किए गए थे. दूसरा प्रिंटिंग रबर स्टाम्प में था.
तीन महीने पुरानी ब्रांच तब नजर में आई, जब एसबीआई के एक ग्राहक ने पानरूटी में इसे देखा और मामले को अपने ब्रांच मैनेजर के सामने उठाया. इसके तुरंत बाद, यह मामला जोनल कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया, जिसने ब्रांच मैनेजर को सूचित किया कि पानरूटी में केवल एसबीआई की दो ब्रांच चल रही हैं, और कोई तीसरी ब्रांच नहीं खोली गई है.
इसके बाद एसबीआई अधिकारियों ने उस जगह (फर्जी ब्रांच) का दौरा किया. वे वहां पहुंचकर हैरान रह गए, जब उन्होंने पूरे सेट को देखा, जो बिल्कुल बैंक ब्रांच की तरह था, जिसमें पूरा सिस्टम और बुनियादी ढांचा था. अधिकारियों ने तुरंत इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)