क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (12 अगस्त) भी!
विक्रम अंबालाल साराभाई
महान वैज्ञानिक विक्रम अंबालाल साराभाई का आज 100वां जन्मदिन है. इन्हें इंडियन स्पेस प्रोग्राम का पितामह माना जाता है. साराभाई ने भारत को स्पेस रिसर्च के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया और अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर देश की उपस्थिति दर्ज कराई. साराभाई 'परमाणु ऊर्जा आयोग' के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साइंस और इंजीनियरिंग के फील्ड में अपने खास योगदान के लिए भारत सरकार ने साल 1966 में पद्म भूषण और 1972 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया.
विक्रम अंबालाल साराभाई का जन्म आज ही के दिन साल 1919 को अहमदाबाद में हुआ था. साराभाई बचपन से ही साइंस में दिलचस्पी रखते थे. अहमदाबाद से मेट्रिक के एग्जाम पास करने के बाद इंग्लैंड चले गए और 'कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी' से पढ़ाई की. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान भारत लौट आए और बैंगलोर के 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस' के साथ जुड़े.
मुहम्मद जिया-उल-हक
पाकिस्तान के चौथे फौजी तानाशाह और छठे राष्ट्रपति मुहम्मद जिया-उल-हक का आज 95वां जन्मदिन है. साल 1978 से अगस्त 1988 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे. इससे पहले साल 1976 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भुट्टो ने जिया उल हक को सेना प्रमुख बनाया था.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)