क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (16 सितंबर) भी!
एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी
भारत रत्न से सम्मानित एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी संगीत की दुनिया का जाना माना नाम है. 16 सितंबर की तारीख इतिहास में संगीत की इस महान साधिका के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. सुब्बुलक्ष्मी ने कई भाषाओं में गाने गाए हैं.
ये उनकी कला साधना का ही असर था कि लता मंगेशकर ने उन्हें 'तपस्विनी' कहा, उस्ताद बड़े गुलाम अली खां ने उन्हें 'सुस्वरलक्ष्मी' का नाम दिया, किशोरी आमोनकर उन्हें 'आठ्वां सुर' कहती थीं, जो संगीत के सात सुरों से ऊंचा है. संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
प्रसून जोशी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के अध्यक्ष प्रसून जोशी आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. जोशी एक अच्छे लेखक, कवि और हिंदी सिनेमा के जाने माने गीतकार भी हैं. बॉलीवुड के गानों और फिल्मों की कहानियों में जोशी का खास योगदान रहा है. बेहतरीन गानों के लिए कई अवॉर्ड भी हासिल कर चुके हैं. पद्म भूषण से सम्मानित प्रसून जोशी के लिखे गाने हमेशा से सुपरहिट रहे हैं.
प्रसून जोशी ने रंग दे बसंती, फना, दिल्ली 6, हम तुम, तारे जमीं पर जैसी हिट फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं. लज्जा, आंखें, क्योंकि जैसी फिल्मों में संगीत दिया है. इसके अलावा एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री में भी इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाया है.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)