क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (21 अगस्त) भी!
उसेन बोल्ट
जमैका के धावक उसेन बोल्ट आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. उसेन बोल्ट मतलब रफ्तार का दूसरा नाम. दुनिया के सबसे तेज धावक ने पिछले साल अगस्त में संन्यास ले लिया. बोल्ट ने ऐसे कई कीर्तिमान रिकॉर्ड बनाए हैं कि दूसरे धावकों को उन्हें तोड़ने में काफी वक्त लगेगा.
साल 1986 में जमैका में जन्मे उसेन बोल्ट आठ बार ओलंपिक चैंपियनशिप जीत चुके हैं. उनके नाम 100 मीटर की रेस महज 9.58 सेकेंड में पूरी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 200 मीटर की रेस सिर्फ 19.19 सेकेंड में पूरी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा उन्होंने बीजिंग (2008), लंदन (2012) और रियो (2016) ओलंपिक में 100, 200 और 4x 100 मीटर रेस में गोल्ड जीता है.
भूमिका चावला
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' में भूमिका की अदाकारी लोग आज भी भूले नहीं होंगे. इनकी ये पहली हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही थी. भूमिका को बेस्ट फीमेल डेब्यू का जी सिने अवॉर्ड दिया गया.
'तेरे नाम' के बाद भूमिका 'रन', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'सिलसिले', 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं.
भूमिका चावला का जन्म आज ही के दिन साल 1978 में दिल्ली में हुआ था. भूमिका ने दिल्ली से ही अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने के 1997 में मुंबई चली गईं. शुरुआत में कई विज्ञापन और वीडियो एल्बम में काम किया.
साल 2000 में तेलुगू फिल्म 'युवाकुदु' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. इसके बाद भूमिका ने हिंदी, तेलुगू समेत तमिल, कन्नड़, पंजाबी, भोजपुरी, मलयालम भाषा की कई फिल्मों में काम किया.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)