क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (23 सितंबर) भी!
रामधारी सिंह ‘दिनकर’
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का आज 111वां जन्मदिन है. दिनकर ऐसे कवियों में शामिल रहे हैं, जिनकी कविताएं हर किसी ने पसंद की है. चाहे वो कोई अनपढ़ किसान हो या उन पर रिसर्च करने वाला स्कॉलर. उर्वशी, कुरुक्षेत्र, रेणुका, संस्कृति के चार अध्याय, रश्मिरथी, हुंकार, नीम के पत्ते जैसी उनकी कुछ मशहूर रचनाएं हैं. रामधारी सिंह को उनकी अद्भुत रचनाओं के लिए पद्म विभूषण समेत भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
‘दिनकर’ ने काव्य की रचना के साथ-साथ गद्य के जरिए भी साहित्य जगत की भरपूर सेवा की. उन्होंने देशवासियों की रगों में कविताओं के जरिए जोश तो भरा ही, साथ ही अनेक कालजयी निबंध लिखकर लोगों को जीवन जीने का सही तरीका भी सिखाया.
प्रेम चोपड़ा
बॉलीवुड के खलनायक प्रेम चोपड़ा आज अपना 84वां जन्मदिन मना रहे हैं. 5 दशक के अपने करियर में करीब 350 फिल्मों में काम करने वाले प्रेम चोपड़ा ने ज्यादातर खलनायक की भूमिकाएं निभाई हैं. बॉलीवुड के विलेन की बात की जाए, तो सबसे पहले इन्ही का चेहरा सामने आता है.
पंजाब से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रेम मुंबई आ गए. शुरुआत में यहां नौकरी की. साथ ही पार्ट टाइम फिल्मों में भी काम करते रहे. साल 1960 में फिल्म 'मुड़ मुड़ के ना देख' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. लेकिन कुछ खास कामयाबी नहीं मिली. साल 1964 में उनकी पहली हिट फिल्म ‘वो कौन थी’ रिलीज हुई. इसमें उनका रोल कोई बड़ा नहीं था, लेकिन लोगों से तारीफ खूब मिली. इसके बाद प्रेम 'शहीद', 'बॉबी', 'बेताब', 'दो अनजाने', 'गुप्त', 'कोई मिल गया', 'देश प्रेमी' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए.
तनुजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा का आज 76वां जन्मदिन है. हिंदी फिल्मों के अलावा तनुजा ने बंगाली, मराठी, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है. फिल्मों में राजेश खन्ना के साथ इनकी जोड़ी काफी पसंद की गई.
तनुजा की यादगार फिल्मों में बहारें फिर आएंगी, हाथी मेरे साथी, मैं सोलह बरस की, मेरे जीवन साथी, अमीर-गरीब, रखवाला, साथिया, अनोखा रिश्ता, खाकी, सन ऑफ सरदार शामिल हैं.
तनुजा बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस काजोल और तनिषा की मां हैं. तनुजा की बहन नूतन भी एक नामचीन एक्ट्रेस रह चुकी हैं.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)