ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 सितंबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (26 सितंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनमोहन सिंह

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
मनमोहन सिंह को शांति और विकास के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए जाना जाता है
(फोटो: PTI)

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज 87वां जन्मदिन है. भारत में आर्थिक सुधारों के सूत्रधार माने जाने वाले मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. जवाहरलाल नेहरू के बाद मनमोहन ऐसे पीएम रहे, जो अपना पहला 5 साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में आए.

मनमोहन सिंह देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में से एक हैं. साल 1991 से 1996 तक पीवी नरसिंह राव की सरकार में वित्तमंत्री का पदभार संभाला. इससे पहले 1990 में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार रहे थे.

मनमोहन सिंह को एशिया मनी अवॉर्ड, पद्म विभूषण समेत के कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

0

देव आनंद

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
देव आंनद का असली नाम धर्म देवदत्त पिशोरीमल आंनद है.
(फोटो: ट्विटर)

50-60 के दशक में हिंदी फिल्मों के मशहूर एक्टर देव आनंद का आज 96वां जन्मदिन है. सदाबहार एक्टर देव आनंद ने बॉलीवुड में करीब 6 दशक तक दर्शकों पर अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा.

देव आनंद का असली नाम धर्म देवदत्त पिशोरीमल आनंद है. साल 1946 में फिल्म 'हम एक हैं' से बतौर लीड एक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. लेकिन ये फिल्म कुछ खास नहीं कमा पाई. 1948 में फिल्म 'जिद्दी' पहली हिट साबित हुई. 1949 में नवकेतन फिल्‍म्‍स के नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की. इसके बाद कई फिल्मों का निर्माण भी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेरेना विलियम्स

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
23वां ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ सेरेना विलियम्स
(फोटो: AP)

दुनिया की नंबर वन टेनिस प्लेयर रहीं सेरेना विलियम्स आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. सेरेना 23 बार ग्रैंड स्लैम का खिलाब अपने नाम कर चुकी हैं. अपने करियर में 9 बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं और रिकॉर्ड छह बार अमेरिकी ओपन का खिताब जीता.

अब सेरेना विलियम्स की नजरें 24वें ग्रैंड स्लैम के खिताब पर है. पिछले साल ही उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×