क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (31 अगस्त) भी!
ऋतुपर्णो घोष
बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों के दिग्गज फिल्ममेकर, एक्टर, राइटर ऋतुपर्णो घोष का आज 51वां जन्मदिन है. घोष को अलग हटकर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. इनकी ज्यादातर फिल्में सामाजिक मुद्दों से संबंधित होती थीं. 'दहन', 'उत्सव', 'चोखेर बाली', 'रेनकोट', 'अबोहोमन' जैसी कई शानदार फिल्में बनाई. इनमें से अपनी 11 फिल्मों के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतें हैं.
ऋतुपर्णो घोष का जन्म आज ही के दिन साल 1963 को कोलकाता में हुआ था. साल 1992 में बंगाली फिल्म 'हिरेर अंग्ति' से अपना करियर शुरू किया. इसके बाद 1994 में इनकी दूसरी फिल्म Unishe April रिलीज हुई. इस फिल्म के लिए इन्हें बेस्ट फीचर नेशनल अवॉर्ड मिला. इसके बाद अपनी कई फिल्मों के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता.
अमृता प्रीतम
पंजाबी साहित्य की रूमाली शख्सियत अमृता प्रीतम का आज 100वां जन्मदिन है. इन्हें पंजाबी भाषा की पहली कवयित्री माना जाता है. 100 के करीब लिखी किताबों में सबसे चर्चित इनकी आत्मकथा 'रसीदी टिकट' है. इनके लेखन का कई भाषाओं में ट्रांसलेशन भी हुआ है. भारत सरकार ने साल 1969 में पद्य श्री और 2004 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया. इसके अलावा साहित्य अकादमी अवॉर्ड (1956) और शताब्दी सम्मान (2000) से भी नवाजा गया.
अमृता प्रीतम की कुछ चर्चित उपन्यास हैं- पांच बरस लंबी सड़क, पिंजर, अदालत, कोरे कागज, उन्चास दिन, सागर और सीपियां इत्यादि. चर्चित कहानी संग्रह इस प्रकार हैं- कहानियां जो कहानियां नहीं हैं, कहानियों के आंगन में.
जवागल श्रीनाथ
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. स्टार गेंदबाज श्रीनाथ के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है. श्रीनाथ सबसे ज्यादा वर्ल्डकप (1992, 1996, 1999 और 2003) खेलने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. इस दौरान इन्होंने 44 विकेट लिए. 2003 में रिटायर्डमेंट के बाद 2006 में उन्हें मैच रेफरी के रूप में चुना गया.
साल 1991 से अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरू करने वाले श्रीनाथ ने कुल 229 वनडे और 67 टेस्ट मैच खेले हैं. 67 टेस्ट में 236 विकेट और 229 वनडे में 315 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)