ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 सितंबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (5 सितंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्वपल्ली राधाकृष्णन

देश के नामचीन शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का आज 131वां जन्मदिन है. राधाकृष्णन के जन्मदिन, यानी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. साल 1962 में भारत सरकार ने इनके जन्मदिन को टीचर्स डे के रूप में मनाए जाने का ऐलान किया था.

राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति (1962-67) और पहले उपराष्ट्रपति (1952-62) थे. शिक्षा और राजनीतिक के क्षेत्र में खास योगदान के लिए साल 1954 में भारत सरकार ने इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया. इसी साल 'ब्रिटिश एकेडमी' का सदस्य भी बनाया गया. इंग्लैंड सरकार ने 'ऑर्डर ऑफ मेरिट' से सम्मानित किया.

विधु विनोद चोपड़ा

बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर और कंपोजर विधु विनोद चोपड़ा का आज 67वां जन्मदिन है. विधु की फिल्मों की खास बात है कि ये एंटरटेनमेंट के साथ-साथ दर्शकों को कुछ मैसेज भी देती है. इनमें ‘संजू’, ‘पीके’, '3 इडियट्स', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'मिशन कश्मीर', ‘परिंदा’, ‘1942: अ लव स्टोरी’ इनकी बेहतरीन फिल्में हैं. इनमें से कुछ फिल्मों के लिए फिल्मफेयर, आइफा और जी सिने अवॉर्ड भी हासिल कर चुके हैं.

विधु विनोद चोपड़ा ने साल 1976 में पहली शॉर्ट फिल्म 'मर्डर एट मंकी हिल' बनाई. इसके लिए इन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला. 1978 में बच्चों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'एन एंकाउंटर विद फेसेस' बनाई. इसके बाद 1981 में इनकी पहली फिल्म 'सजा ए मौत' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×