क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (6 सितंबर) भी!
यश जौहर
हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने प्रोड्यूसर यश जौहर का आज 90वां जन्मदिन है. यश जौहर ने 'कल हो ना हो', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी शानदार फिल्में प्रोड्यूस करके हिंदी फिल्म जगत को समृद्ध बनाने में खास योगदान दिया है. सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को उनके बेटे और बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर ने ही डायरेक्ट किया.
60 और 70 के दशक में यश जौहर ने देव आनंद की 'गाइड', 'प्रेम पुजारी', 'हरे रामा हरे कृष्णा' जैसी कई हिट फिल्मों को बनाने में सहयोग किया. साल 1977 में उन्होंने 'धर्मा प्रोडक्शंस' के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस का निर्माण किया. इस बैनर तले पहली फिल्म साल 1980 में 'दोस्ताना' रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके बाद अपने बैनर तले कई हिट फिल्में रिलीज की.
राकेश रोशन
बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. राकेश रोशन ने ‘करण-अर्जुन’, ‘किशन कन्हैया’, ‘कहो न प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’, ‘कृष 3’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इन फिल्मों के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड भी हासिल किया.
राकेश रोशन का जन्म आज ही के दिन साल 1949 में मुंबई में हुआ था. पिता अपने समय में बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर थे. इनके बेटे ऋतिक रोशन आज हिंदी सिनेमा जगत के नामचीन एक्टर हैं.
साल 1970 में राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सपोर्टिंग एक्टर फिल्म 'घर-घर की कहानी' से की थी. 1980 में अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और इसके बैनर तले पहली फिल्म 'आपके दीवाने' प्रोड्यूस की. ये पहली फिल्म तो कामयाब नहीं रही, लेकिन 1982 में रिलीज हुई दूसरी फिल्म 'कामचोर' सफल रही. पांच दशक लंबे अपने करियर में राकेश रोशन करीब 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)