ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 सितंबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (8 सितंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आशा भोसले

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
आशा भोसले पहली भारतीय सिंगर हैं, जिन्हें ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था.
(फोटो: ट्विटर)

हिंदी फिल्म जगत की नामचीन प्‍लेबैक सिंगर आशा भोसले का आज जन्मदिन है. आशा ने शास्त्रीय संगीत, गजल, पॉप समेत संगीत के हर क्षेत्र में अपनी का आवाज का जादू बिखेरा. केवल हिंदी ही नहीं, बल्कि अंग्रेजी, तमिल, मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, रूसी और मलयालम भाषा की करीब 1000 फिल्मों में 12,000 से ज्यादा गाने गाए.

आशा भोसले ने अपने करियर के शुरुआती दौर में बी और सी ग्रेड की फिल्मों के लिए गाने गाए. इसके बाद पहला ब्रेक उन्हें साल 1948 में मिला, जब फिल्म ‘चुनरिया’ में गाना ‘सावन आया’ गाया.

आशा भोसले को 7 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड, 2 बार नेशनल अवॉर्ड, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. 1997 में वह पहली भारतीय सिंगर बनीं, जिन्हें ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था.

0

भूपेन हजारिका

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
संस्कृति दूत जिसने अपने संगीत से लोगों को जोड़ा
(फोटो: wikimedia)

भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम के बहुमुखी प्रतिभा के गीतकार, संगीतकार और गायक भूपेन हजारिका का आज जन्मदिन है. भूपेन हजारिका ने कवि, गीतकार, अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, संपादक, लेखक जैसी तमाम भूमिकाओं के साथ पूरा इंसाफ किया.

हिंदी फिल्मों के लिए भूपेन ने एक पल, रुदाली, साज, दरम्यां, गजगामिनी, दमन, पपीहा जैसी फिल्मों को अपने खूबसूरत संगीत से संवारा. ऐसे संगीत पर, जिसकी हर धुन पर भूपेन के दस्तखत थे. इनमें से ज्यादातर फिल्में उन्होंने कल्पना लाजिमी के साथ ही कीं, जो करीब तीन दशक तक उनकी साथी रहीं.

भूपेन हजारिका को नेशनल अवॉर्ड, पद्म विभूषण और दादा साहब फाल्के तक तमाम पुरस्कार मिले. साल 2017 में पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के तिनसुकिया में देश के सबसे लंबे पुल ‘ढोला सदिया’ का उदघाटन किया, जिसका नाम महान गायक भूपेन हजारिका के नाम पर रखा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×