ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 दिसंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं 

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (1 दिसंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेधा पाटकर

भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर का आज 63वां जन्मदिन है. मेधा ने पर्यावरण के क्षेत्र में अपना काफी योगदान दिया है. उनको 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' की संस्थापक के तौर पर भी जाना जाता है. नर्मदा नदी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात से बहते हुए समुद्र में जाकर मिल जाती है.

सरदार सरोवर बांध के डूब क्षेत्र के लोगों के लिए पुनर्वास की मांग को लेकर मेधा कई बार प्रदर्शन कर चुकी हैं. इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा है. लेकिन मेधा का विरोध प्रदर्शन जारी है.

मेधा पाटकर को सरकार और संस्थाओं की तरफ से कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. साल 1991 में राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड, 1992 में गोल्डन एनवायरन्मेंट अवॉर्ड, 1999 में पर्सन ऑफ द ईयर बीबीसी, 1999 में ही दीनानाथ मंगेश्वर अवॉर्ड, 2013 में भीमा बाई अंबेडकर अवॉर्ड, 2014 में मदर टेरेसा अवॉर्ड, 2017 में लोक नायक जय प्रकाश अवॉर्ड आदि.

मोहम्मद कैफ

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का आज 37वां जन्मदिन है. कैफ दाएं हाथ से खेलने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि साल 2006 के बाद से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. लेकिन वो घरेलू क्रिकेट में एक्टिव हैं.

क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का जन्म आज ही के दिन साल 1980 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. उनके पिता मोहम्मद तारिफ रेलवे क्रिकेट टीम और उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं. उनके भाई मोहम्मद सैफ मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम और उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं.

मोहम्मद कैफ ने साल 2000 से 2006 के बीच अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान 13 टेस्ट और 125 वनडे मैच खेले . 13 टेस्ट में एक सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी के साथ 624 रन बनाए. वहीं 125 वनडे में दो सेंचुरी और 17 हाफ सेंचुरी की मदद से 2753 रन बनाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनिरुद्ध अग्रवाल ‘अजय’

भारतीय अभिनेता अनिरुद्ध अग्रवाल का आज 68वां जन्मदिन है. इन्हें अजय के नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने ज्यादातर डरावनी फिल्मों में काम किया है.

अनिरुद्ध अग्रवाल का जन्म आज ही के दिन साल 1949 को देहरादून में हुआ था. साल 1974 में उन्होंने आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की . उसके बाद मुंबई शिफ्ट हो गए. थोड़े समय इन्होंने इंजीनियर के रूप में किसी कंपनी में काम किया. फिर नौकरी छोड़कर एक्टिंग लाइन में आ गए.

पुराना मंदिर, बंद दरवाजा, आज का अर्जुन, राम लखन, मेला, तुम मेरे हो, बच्चो: इनसाइड भूत है अजय की प्रमुख फिल्में हैं. इसके अलावा जी टीवी पर डरावने शो में भी इन्हें देखा गया है. आखिरी बार फिल्म 'मल्लिका' में नजर आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसलिए अगर आप अपना जन्मदिन इनके साथ शेयर करते हैं, तो आप ये कह सकते हैं कि 1 दिसंबर को सच में महान लोग जन्म लेते हैं! हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×