ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 जुलाई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (1 जुलाई) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव
(फोटोः Samajwadi Party)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. साल 2012 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने समाजवादी पार्टी का नेतृत्व किया. इनके नेतृत्व में पार्टी ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की और मार्च 2012 में अखिलेश यूपी के 33वें मुख्यमंत्री बने. इसके अलावा अखिलेश यादव लगातार तीन बार सांसद भी रह चुके हैं.

अखिलेश यादव का जन्म आज ही के दिन साल 1973 को यूपी के इटावा जिले में हुआ था. मैसूर के एसजे कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी यूनिवर्सिटी से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में पोस्टग्रेजुएशन किया. पढ़ाई पूरी होने के बाद साल 2000 में अखिलेश ने पहली बार कन्‍नौज से उपचुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. यहीं से उनके राजनीतिक करियर का आगाज होता है. इसके बाद साल 2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों में भी लगातार जीत दर्ज की.

0

वेंकैया नायडू

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू
(फोटो: ANI)

भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का आज जन्मदिन है. अगस्त 2017 को नायडू गोपालकृष्ण गांधी को पराजित करके देश के 13वें उपराष्ट्रपति बने थे. इससे पहले साल 2002 से 2004 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. केंद्र सरकार में कई मंत्रालयों का पदभार संभालने के अलावा आंध्र प्रदेश विधानसभा में भी दो बार सदस्य रह चुके हैं. तीन बार कर्नाटक और एक बार राजस्थान से चुनकर राज्यसभा पहुंच चुके हैं.

वेंकैया नायडू का जन्म आज ही के दिन साल 1949 को आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले में हुआ था. राजनीतिक अध्ययन में ग्रेजुएशन करने के बाद आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम से कानून की डिग्री हासिल की. साल 1974 में आंध्र यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के अध्यक्ष बने. देश में इमरजेंसी के दौरान वेंकैया नायडू जेपी आंदोलन का हिस्सा भी रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिप्रसाद चौरसिया

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के महान पुरुषों में से एक हैं
(फोटो: फेसबुक)

बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया का आज जन्मदिन है. हरिप्रसाद भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के महान पुरुषों में से एक हैं. इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े-बड़े संगीतकारों जॉन मैक्लेन, जैन गारबरेक के साथ भी काम किया है. भारत सरकार ने इन्हें साल 1992 में पद्म भूषण और साल 2000 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया.

हरिप्रसाद चौरसिया का जन्म आज ही के दिन साल 1938 को यूपी के इलाहाबाद में हुआ था. 15 साल की उम्र से ही इन्होंने संगीत में रुचि लेनी शुरू कर दी थी. इनके करियर की शुरुआत तबला वादक के रूप में हुई. 'चांदनी', 'डर', 'लम्हे, 'सिलसिला', 'फासले' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में हरिप्रसाद चौरसिया ने संगीत दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उस्ताद राशिद खान

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
उस्ताद राशिद खान ने कई बेहतरीन गानों में संगीत दिया है
(फोटो: wiki)

भारतीय शास्त्रीय संगीत के कलाकार उस्ताद राशिद खान का आज जन्मदिन है. हिंदी सिनेमा में राशिद खान ने बेहतरीन गानों में संगीत दिया है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. रामपुर-सहास्वन घराने से ताल्लुकात रखने वाले राशिद खान को भारत सरकार ने पद्म श्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा है.

उस्ताद राशिद खान का जन्म आज ही के दिन साल 1966 को यूपी के बंदाऊ में हुआ था. महज 11 साल की उम्र में राशिद खान ने अपने करियर का पहला सिंगिंग कंसर्ट किया. इसके बाद से बॉलीवुड की कई फिल्मों और कार्यक्रमों में राशिद खान अपनी आवाज से लोगों को मोहित करते आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×