ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 नवंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं  

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (1 नवंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐश्वर्या राय

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?
ऐश्वर्या राय बच्चन
(फोटो: Facebook)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म आज ही के दिन साल 1973 में कर्नाटक के मैंगलूर में हुआ था. उनके पिता कृष्णराज राय पेशे से मरीन इंजीनियर है और मां वृंदा राय एक लेखिका हैं. बड़े भाई का नाम आदित्य राय है.

ऐश्वर्या हिंदी के अलावा कन्नड़, मराठी, अंग्रेजी और तमिल भाषा में भी बात कर लेती हैं. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुई. जब वो सातंवी क्लास में थी, तब उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया. फिर मुंबई में पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने मॉडलिंग भी शुरू कर दी. साल 1994 में ऐश्वर्या मिस इंडिया प्रतियोगिता की रनर अप रही. फिर उसी साल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया. उसके बाद उन्हें कई फिल्मों से ऑफर मिलने लगे.

फिल्म 'और प्यार हो गया' उनकी करियर की पहली हिन्दी फिल्म थी. साल 2000 में फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' और 2003 में 'देवदास' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

वीवीएस लक्ष्मण

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?
वीवीएस लक्ष्मण
(फोटो: Facebook)

दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाज वीवीएस लक्ष्मण का आज 45वां जन्मदिन है. आमतौर पर इन्हें वेंकट साई लक्ष्मण के नाम से जाना जाता है. लक्ष्मण भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डेक्कन चार्जर्स टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. भारत सरकार उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित कर चुकी है.

लक्ष्मण ने साल 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. आखिरी टेस्ट साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस बीच कुल 134 मैचों में 1135 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 8781 रन बनाएं. यहीं नहीं बल्कि 17 बार सेंचुरी और 56 हाफ सेंचुरी भी ठोकी.

वीवीएस लक्ष्मण ने पहला वनडे साल 1998 और आखिरी 2006 में खेला था. इस दौरान खेले गए 86 वनडे में 2338 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिम कुक

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?
एपल सीईओ टिम कुक
(फोटो: Reuters)

मशहूर मोबाइल फोन कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक (टिमोथी डोनाल्ड कुक) का आज 59वां जन्मदिन है. हाल ही में एप्पल ने iPhone XS, XS मैक्स और iPhone XR समेत कई गैजेट्स लॉन्च किए हैं.

कुक ने मार्च 1998 में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (वर्ल्ड वाइड) के रूप में एपल कंपनी ज्वाइन की थी. उसके बाद वर्ल्ड वाइड सेल्स एंड ऑपरेशन के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट बने. 24 अगस्त 2011 को उन्हें चीफ एग्जीक्यूटिव बना दिया गया. 2014 में कुक सार्वजनिक रूप से फॉर्च्यून 500 कंपनी के पहले सीईओ बन गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×