ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 जनवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (10 जनवरी) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर ऋतिक रोशन का आज 46वां जन्मदिन है. फिल्म 'कहो ना.. प्यार है' और 'कोई मिल गया' के लिए उन्होंने दो-दो फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किए. 'कोई मिल गया' (2003), 'लक्ष्य' (2004), 'क्रिश' (2006) और 'धूम 2' (2006) जैसी फिल्मों की सफलता से ऋतिक रोशन ने फिल्म जगत में खास पहचान बनाई है.

ऋतिक रोशन का जन्म आज ही के दिन साल 1974 को हुआ था. छह साल की उम्र में साल 1980 में रोशन ने एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म 'आशा' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'कहो ना.. प्यार है' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड दिया गया. उसके बाद 'कोई मिल गया', 'धूम-2', 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.

के.जे. येसुदास

जाने-माने गायक, संगीतकार और कंपोजर के.जे. येसुदास का आज 80वां जन्मदिन है. उन्होंने हिंदी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं. 'गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा', 'जब दीप जले आना', 'तुझे गीतों में ढालूंगा', 'सुरमई अंखियों में', 'चांद जैसे मुखड़े पे बिंदिया सितारा' जैसे कई सुपर हिट गाने येसुदास ने गाए हैं.

मशहूर पार्श्व गायक केजे येसुदास का जन्म आज ही के दिन साल 1940 को केरल के कोच्चि शहर में हुआ था. कम उम्र में ही उन्होंने संगीत को अपने मन में बसा लिया था. संगीत के क्षेत्र में योगदान की वजह से साल 1977 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरिंदर चड्ढा

बॉलीवुड की ब्रिटिश फिल्म डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा का आज 60वां जन्मदिन है. गुरिंदर ने ज्यादातर अंग्रेजी फिल्में बनाई हैं. उनकी अधिकतर फिल्में इंग्लैंड में रहने वाले भारतीयों से संबंधित होती हैं. जबकि उनकी कई फिल्में भारतीय महिलाओं के बारे में होती हैं. उनकी कई फिल्में सामाजिक और भावनात्मक मुद्दों को संबोधित करती हैं.

गुरिंदर चड्ढा का जन्म आज ही के दिन साल 1960 को केन्या में हुआ था. साल 1989 में सबसे पहले उनका एक टीवी सीरियल 'आई एम ब्रिटिश' आया. उसके बाद 'अ नाइस अरेंजमेंट', 'एक्टिंग ऑर ऐज', 'वॉट्स कुकिंग' जैसी कई फिल्में रिलीज हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कल्कि कोचलिन

फ्रेंच मूल की बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन का आज 36वां जन्मदिन है. साल 2009 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव-डी' से उन्होंने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. 'शैतान', 'जिन्दगी न मिलेगी दोबारा', 'माई फ्रेंड पिंटो', 'शंघाई', 'एक थी डायन', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी कई फिल्मों में कोचलिन ने काम किया है.

कल्कि कोचलिन का जन्म आज ही के दिन साल 1984 को तमिलनाडु के एक फ्रेंच परिवार में हुआ था. उटी से स्कूली पढ़ाई पूरी की. उसके बाद 18 साल की उम्र में लंदन यूनिवर्सिटी से ड्रामा और थियेटर का कोर्स किया. फिर मुंबई आने पर साल 2009 में उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई. फिल्मों के अलावा कोचलिन छोटे पर्दे के कुछ सीरियल्स (मेन्स वर्ल्ड, शॉकर्स) में भी नजर आई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×