ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (10 जून) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रकाश पादुकोण

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
प्रकाश पादुकोण ने बैडमिंटन में भारत को स्थापित किया 
(फोटो: wiki)

बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का आज 64वां जन्मदिन है. पादुकोण ने साल 1978 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता, 1980 में ऑल इंग्लैंड ओपन का खिताब अपने नाम किया, 1983 में कोपेनहेगन में वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया. इसके अलावा भारत सरकार ने पादुकोण को साल 1972 में अर्जुन पुरस्कार और 1982 में पद्मश्री से सम्मानित किया.

प्रकाश पादुकोण का जन्म आज ही के दिन साल 1955 को कर्नाटक में हुआ था. बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन्हीं की बेटी हैं. प्रकाश ने पहला आधिकारिक टूर्नामेंट साल 1962 में कर्नाटक राज्य जूनियर चैम्पियनशिप खेला. इसके बाद 1991 तक बैडमिंटन खलेते रहे और कई खिताब जीते. 1991 में संन्यास लेने के बाद थोड़े समय के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष के रूप में काम किया. साल 1993 से 1996 तक भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच भी रहे.

0

राहुल बजाज

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
राहुल बजाज ने साल 1964 में बजाज कंपनी ज्वाइन की थी
(फोटो: wiki)

बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज का आज 81वां जन्मदिन है. राहुल बजाज भारत के सबसे सफल उद्योगपतियों में से एक हैं. साल 1979-1980 और 1999-2000 तक राहुल भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष रहे. साल 2006 से 2010 तक राहुल महाराष्ट्र राज्यसभा के सदस्य रहे. साल 2001 में भारत सरकार ने इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया.

राहुल बजाज का जन्म आज ही के दिन साल 1938 को बंगाल प्रेसिडेंसी में हुआ था. साल 1926 में बजाज समूह की शुरुआत जमनालाल बजाज कर चुके थे. राहुल बजाज ने साल 1964 में बजाज कंपनी ज्वाइन की और सबसे पहले कर्मिशियल डिपॉर्टमेंट का चार्ज संभाला. इसके बाद राहुल अपनी मेहनत और अलग सोच की वजह से कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीका सिंह

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
मीका सिंह ने 8 साल की उम्र से ही गाने गाना शुरू कर दिया था
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड सिंगर, कंपोजर, सॉन्ग राइटर मीका सिंह का आज 42वां जन्मदिन है. मीका ने सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ बॉलीवुड में 'वीरे दी वेंडिंग', 'पैडमेन', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'रईस', 'सुल्तान', 'बजरंगी भाईजान', 'एबीसीडी 2', 'ग्रांड मस्ती' जैसी कई हिट फिल्मों में गाने गाए हैं. मीका ने हिंदी के अलावा पंजाबी, मराठी, बंगाली, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी गाने गाए हैं.

मीका सिंह का जन्म आज ही के दिन साल 1977 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. मीका का असली नाम 'अमरीक सिंह' है. जाने माने सिंगर दलेर मेहंदी उनके बड़े भाई हैं. 8 साल की उम्र से ही मीका ने गाने गाना शुरू कर दिया था. साल 1998 में 'सावन में लग गई आग' गाने से मीका को पहचान मिलना शुरू हुई. इसकी सफलता के बाद 'गबरू', 'दुनाली', 'इश्क ब्रांडी' जैसे कई एलबम लॉन्च हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×