ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 नवंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं  

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (10 नवंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आशुतोष राणा

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
एक्टर आशुतोष राणा
(फोटो: Facebook)

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आशुतोष राणा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. हिंदी के साथ-साथ वे मराठी, कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी नजर आए हैं. फिल्मों के अलावा साल 2010 में आए 'काली- एक अग्निपरीक्षा' जैसे सीरियल में भी अभिनय किया है.

आशुतोष राणा का जन्म आज ही के दिन साल 1967 में मध्य प्रदेश के गाडरवारा में हुआ था. आशुतोष ने बचपन में पहली बार एक रामलीला में रावण का रोल प्ले किया था. उसके बाद उन्हें एक्टिंग का चस्का लग गया. नई दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई की. 1995 में धारावाहिक 'स्वाभिमान' और 1996 में फिल्म 'संशोधन' में अभिनय करने का मौका मिला.

आशुतोष राणा की प्रमुख हिंदी फिल्में हैं- 'तमन्ना', 'दुश्मन', 'गुलाम', 'संघर्ष', 'कसूर', 'गुनाह', 'अनर्थ', 'धोखा', 'कल्युग', 'जिला गाजियाबाद', 'डर्टी पॉलिटिक्स', 'ब्रदर्स', 'मोनिका', 'जीना इसी का नाम है'.

0

सिमोन सिंह

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
अभिनेत्री सिमोन सिंह
(फोटो: Facebook)

भारतीय फिल्म और टेलीविजन की एक्ट्रेस सिमोन सिंह का आज जन्मदिन है. 2014 में शुरू हुए सीरियल 'एक हसीना थी' के लिए सिमोन दो बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं. 'इंडियन टेली अवॉर्ड' और 'इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवॉर्ड्स' की तरफ से ये पुरस्कार दिए गए थे. इस सीरियल में सिमोन ने साक्षी गोयंका के रूप में निगेटिव किरदार निभाया था.

सिमोन सिंह का जन्म आज ही के दिन साल 1974 में झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. साल 1995 में सीरियल 'स्वाभिमान' से अपने टीवी कैरियर की शुरुआत की. उसके बाद कई फेमस सीरियल जैसे 'हिना', 'अजीब दास्तान है ये', 'हैलो फ्रेंडस', 'आंधी', 'एक हसीना थी' में एक्टिंग की. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म 'एक रिश्ता: द बॉन्ड ऑफ लव' से की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर्ष मांकड़

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
टेनिस खिलाड़ी हर्ष मांकड़
(फोटो: ट्विटर)

भारत के पूर्व वर्ल्ड रैंकिंग एटीपी प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हर्ष मांकड़ का आज जन्मदिन है. साल 2001-10 तक हर्ष भारत की तरफ से डेविस कप के लिए खेले थे. इस दौरान वो नंबर वन स्थान पर रहे.

हर्ष दुनिया के मशहूर क्रिकेटर विनो मांकड़ के पोते हैं. साथ ही भारतीय क्रिकेटर अशोक मांकड़ और टेनिस खिलाड़ी निरुपमा वसंत के बेटे हैं.

हर्ष मांकड़ का जन्म आज ही के दिन साल 1979 में मुंबई में हुआ था. जून 2005 में एटीपी टूर के दौरान हर्ष भारत के इकलौते सबसे ज्यादा रैंक वाले टेनिस खिलाड़ी थे. 2006 में उन्होंने मैनचेस्टर चैलेंजर का टाइटल अपने नाम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×