क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (12 मई) भी!
अमृता प्रकाश
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता प्रकाश का आज 31वां जन्मदिन है. हिन्दी फिल्मों के अलावा अमृता ने मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. धारावाहिक 'फॉक्स किड्स' समेत कई काटूर्न बेस्ड टीवी शो में बतौर एंकर नजर आ चुकी हैं. बॉलीवुड की 'तुम बिन', 'विवाह', 'कोई मेरे दिल में है', 'एक विवाह ऐसा भी', 'वी ऑर फैमिली' जैसी कई फिल्मों में अमृता अभिनय कर चुकी हैं.
अमृता प्रकाश का जन्म आज ही के दिन साल 1987 को राजस्थान में हुआ था. 4 साल की उम्र में एक लोकल ब्रांड की एड में एक्टिंग से अमृता ने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. इसके बाद कई बड़े ब्रांड्स के लिए 50 से ज्यादा कर्मिशियल एड किए.
विजय भट्ट
बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विजय भट्ट का आज 111वां जन्मदिन है. भट्ट ने बॉलीवुड को 'राम राज्य' (1943), 'बाजू बावरा' (1952), 'गूंज उठी शहनाई' (1959), 'हिमालय की गोद में' (1965) जैसी कई फिल्में दी हैं. इन्होंने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी 'प्रकाश पिक्चर' की स्थापना भी की थी.
विजय भट्ट का जन्म आज ही के दिन साल 1907 को गुजरात में हुआ था. साल 1937 में इन्होंने अपनी पहली हिंदी फिल्म 'ख्याब की दुनिया' बनाई थी. हिंदी के अलावा गुजराती और मराठी फिल्मों का निर्माण भी किया है. साल 1966 में फिल्म 'हिमालय की गोद में' के लिए विजय भट्ट को फिल्म फेयर बेस्ट मूवी अवॉर्ड मिला था.
केरन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर क्रिकेटर केरन पोलार्ड का आज 31वां जन्मदिन है. पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 100 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं, लेकिन एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. वेस्टइंडीज के लिए खेलने के अलावा पोलार्ड साल 2010 से इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेलते आ रहे हैं. 2010 में वह सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल थे.
केरन पोलार्ड का जन्म आज ही के दिन साल 1987 को टोबैगो में हुआ था. पोलार्ड ने साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलकर अपने वनडे क्रिकट की शुरुआत की थी. इसके बाद 2008 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 खेला. अपने 101 वनडे मैचों में पोलार्ड ने 25.71 के एवरेज से 2289 रन बनाए हैं.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)