क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (13 मई) भी!
सनी लियोनी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का आज 37वां जन्मदिन है. भारत आने से पहले सनी पॉर्न इंडस्ट्री में काम करती थी लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्होंने वहां से पूरी तरह से दूरी बना ली. साल 2011-12 में रियलिटी शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लेने के बाद लियोनी सुर्खियों में आई थी. इसके बाद 'जिस्म-2', 'रागिनी एमएमएस-2', 'हेट स्टोरी-2', 'वन नाइट स्टेंड', 'रईस', 'तेरा इंतजार' जैसी करीब 25 बॉलीवुड फिल्मों और कई टीवी शोज में काम किया.
सनी लियोनी का जन्म आज ही के दिन साल 1981 को कनाडा में हुआ था. उनके पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है. बिग बॉस में भाग लेने के बाद साल 2012 में महेश भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद भारत में उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती चली गई और उनका भोलापन लोगों ने उन्हें काफी प्यार दिया.
श्री श्री रवि शंकर
आध्यामिक धर्मगुरु श्री श्री रवि शंकर का आज 62वां जन्मदिन है. रवि शंकर आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक हैं. आर्ट ऑफ लिविंग को जीवन की समस्याओं को सुलझाने और सुदर्शन क्रिया योग के लिए जाना जाता है. ये फाउंडेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 152 देशों से ज्यादा देशों में काम कर रही है. साल 2016 में भारत सरकार ने श्री श्री रवि शंकर को पद्दभूषण से सम्मानित किया.
श्री श्री रवि शंकर का जन्म आज ही के दिन साल 1956 को तमिलनाडु में हुआ था. बचपन से ही उन्होंने ध्यान करना शुरू कर दिया था. 4 साल की उम्र में श्रीमद्भगवतगीता के सारे श्लोक याद कर लिए थे. 17 साल में फिजिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली थी.
बेनी दयाल
पार्श्व गायक और संगीतकार बेनी दयाल का आज 34वां जन्मदिन है. बेनी ने हिंदी समेत तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बांग्ला, मराठी कई भाषाओं में अपनी गायिकी का हुनर दिखाया है. बॉलीवुड की ‘रॉकेट सिंह’, 'गजिनी', 'गोलमाल रिटर्न्स', ‘कॉकटेल’, ‘दिल्ली 6’, ‘2 स्टेट्स ‘ जैसी कई हिट फिल्मों के लिए गाने गाए हैं.
बेनी दयाल का जन्म आज ही के दिन साल 1984 को अबु धाबी में हुआ था. साल 2005 में मलयालम फिल्म "बाई द पीपल" में चार गाने गाकर अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी. फिल्म 'गजिनी' के 'कैसे मुझे तुम..' गाने के लिए उन्हें फिल्म फेयर न्यू म्यूजिक टेलेंट अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा फिल्म 'जाने तू या जाने ना' के गाने पप्पू कांट डांस साला के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड मिला है.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)