ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 दिसंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (14 दिसंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज कपूर

हिंदी सिनेमा के इतिहास में द ग्रेट शोमैन राज कपूर का नाम मील के पत्थर के रूप में दर्ज है. उन्होंने बॉलीवुड को फिल्मों को पर्दे पर जीने का सलीका सिखाया, कैमरे की आंख से जिंदगी को देखना सिखाया. उनकी फिल्में आजाद भारत के समाजवादी सपनों के दस्तावेज के रूप में दर्ज हैं.

राज कपूर का जन्म आज ही के दिन साल 1924 को पेशावर में हुआ था. साल 1935 से उन्होंने फिल्म 'इंकलाब' से अपने करियर की शुरुआत की. उसके बाद 'सत्यम शिवम सुन्दरम', 'दो जासूस', 'मेरा नाम जोकर', 'दूल्हा दुल्हन', 'आशिक', 'परवरिश', 'अमर प्रेम' जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया. उनकी आखिरी फिल्म 'गोपीचंद जासूस' साल 1982 को रिलीज हुई थी.

राज कपूर को साल 1971 को पद्म भूषण और 1987 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया .

संजय गांधी

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे और भारतीय राजनेता संजय गांधी का आज 72वां जन्मदिन है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी उनके भाई थे. संजय गांधी की पत्नी मेनका गांधी और बेटे वरुण गांधी आज भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं.

संजय गांधी का जन्म आज ही के दिन साल 1946 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई की है. लेकिन कहा जाता है कि वो कभी कॉलेज नहीं गए. फिर भी उन्हें मशीनों और चीजों की मरम्मत करने का बहुत शौक था. उनके पास फ्लाइट का लाइसेंस भी था. 23 जून 1980 को संजय एक नया एयरक्राफ्ट उड़ा रहे थे, जिसके क्रैश होने से उनका मृत्यु हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूही परमार

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार का आज 38वां जन्मदिन है. उन्हें टेलीविजन की दुनिया में कुमकुम के नाम से भी जाना जाता है. रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-5 की विजेता भी रह चुकी हैं. आजकल जूही धारावाहिक 'तंत्र' में नजर आ रही हैं.

जूही परमार का जन्म आज ही के दिन साल 1980 को उज्जैन में हुआ था. उन्होंने 'कुमकुम', 'क्योंकि सांस भी कभी बहु थी', 'तेरे इश्क में', 'संतोषी मां', 'विरासत' जैसे कई धारावाहिक में अभिनय किया है. इसके साथ ही जूही रियलिटी शो 'नच बलिए-3', 'जो जीता वही सुपर स्टार', 'कॉमेडी सर्कस-2', 'पति पत्नी और वो', 'खुल जा सिम सिम' में भी नजर आ चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×