ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 जनवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किसके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (15 जनवरी) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आज 62वां जन्मदिन है. मायावाती देश के सबसे ‘राजनीतिक राज्य’ यूपी की कमान 4 बार संभाल चुकी हैं. साल 1995 में मायावती गठबंधन की सरकार में पहली बार मुख्यमंत्री बनी थी. राजनीति में उन्हें लाने का श्रेय कांशीराम को जाता है.

मायावती का जन्म आज ही के दिन साल 1956 को दिल्ली में हुआ था. 1975 में उन्होंने बीए, उसके बाद बीएड और 1983 कानून की डिग्री हासिल की. साल 1984 में उन्होंने मुजफ्फरनगर जिले की कैराना लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी.

नील नितिन मुकेश

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर नील नितिन मुकेश का आज 36वां जन्मदिन है. बाल कलाकार के रूप में नील ने 1988 में फिल्म 'विजय' और 1989 में 'जैसी करनी वैसी भरनी' फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2009 में नील फिल्म 'आ देखें जरा' में एक्ट्रैस बिपाशा बसु के साथ नजर आए. पिछले साल 2017 में नील फिल्म ‘इंदु सरकार’ में नजर आए थे.

नील नितिन मुकेश का जन्म आज ही के दिन साल 1982 को मुंबई में हुआ था. नील, मशहूर गायक नितिन मुकेश के बेटे और मुकेश के पोते है. मुंबई के एचआर कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया. फिर नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग में चार महीने की ट्रेनिंग ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भानुप्रिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस भानुप्रिया का आज 52वां जन्मदिन है. उन्होंने हिंदी, तेलुगू, मलयालम, और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. भानुप्रिया ने 'भाभी', 'तमाचा', 'खुदगर्ज', 'इंसाफ की पुकार', 'सूर्या' जैसी करीब 150 फिल्मों में काम किया है.

भानुप्रिया का जन्म आज ही के दिन साल 1966 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में तमिल फिल्म 'मल्ला पसंगुल' से की. वहीं 1986 में फिल्म 'दोस्ती दुश्मनी' से हिंदी फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत की. उन्हें कई फिल्मों के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×