क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (15 मार्च) भी!
आलिया भट्ट
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट का आज 25वां जन्मदिन है. साल 2016 में फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है. 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर', 'हाईवे', 'डियर जिंदगी', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों में उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नोमिनेट किया जा चुका है.
आलिया भट्ट का जन्म आज ही के दिन साल 1993 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट इनके पिता हैं. साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. एक्ट्रेस के अलावा आलिया एक अच्छी सिंगर भी हैं. उन्होंने अपनी 'हाईवे', 'उड़ता पंजाब', 'डियर जिंदगी', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' फिल्मों में एक्टिंग के साथ गाना भी गाया है.
हनी सिंह
पंजाबी गानों के मशहूर सिंगर, रैपर और फिल्म एक्टर हनी सिंह का आज 35वां जन्मदिन है. ये एक ऐसे स्टार हैं, जिनका बच्चों के बीच अलग तरह का क्रेज है. हनी गाना और एक्टिंग ही नहीं, बल्कि मिमिक्री के भी उस्ताद हैं. उन्हें सबसे ज्यादा सफलता फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस' और ‘बॉस' के गानों से मिली. उनका लुंगी डांस लोगों की जुबान पर चढ़ गया.
हनी सिंह का जन्म आज ही के दिन साल 1983 को होशियारपुर में हुआ था. यूके से म्यूजिक की पढ़ाई करने के बाद हनी सिंह ने साल 2006 में एक रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. अपने कई सुपरहिट गानों की एलबम रिलीज करने और फिल्मों में गाने के बाद साल 2012 में पंजाबी फिल्म 'मिर्जा' से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
अभय देयोल
बॉलीवुड एक्टर अभय देयोल का आज 42वां जन्मदिन है. साल 2005 में उन्होंने फिल्म 'सोचा न था' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके बाद 'ओए लकी! लकी ओए!', 'देव डी', 'चक्रव्यूह', 'हैप्पी भाग जाएगी', 'शंघाई' जैसी कई फिल्मों में नजर आए. अभय ने कम फिल्मों में बहुत अच्छी अदाकारी से एक अलग ही मुकाम हासिल किया है.
अभय देयोल का जन्म आज ही के दिन साल 1967 को मुंबई में हुआ था. अभय मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अजीत सिंह देओल के बेटे हैं. मशहूर एक्टर धर्मेंद्र उनके चाचा हैं और सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल उनके चचेरे भाई-बहन हैं.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)