ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (16 जून) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिथुन चक्रवर्ती

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
मिथुन चक्रवर्ती को डांस का बचपन से ही शौक था.
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर मिथुन चक्रवर्ती का आज 69वां जन्मदिन है. लोग उन्हें प्यार से ‘मिथुन दा’ भी कहते हैं. मिथुन ने बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, तेलुगू और पंजाबी भाषा की करीब 350 फिल्मों में काम किया है. 80 के दशक में मिथुन एक्शन से भरपूर, रोमांटिक और पारिवारिक कई फिल्मों में नजर आए. इनमें 'मुझे इंसाफ चाहिए', 'प्यार झुकता नहीं', 'स्वर्ग से सुंदर', 'प्यार का मंदिर', 'वांटेड', 'वतन के रखवाले' शामिल हैं.

मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को हैदराबाद में हुआ था. पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. डांस का उन्हें बचपन से ही शौक था. साल 1976 में फिल्म ‘मृगया’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद साल 1982 में आई फिल्म 'डिस्को डांसर' ने धमाल मचा दिया. मिथुन घर-घर में फेमस हो गए.

0

हेमंत कुमार मुखोपाध्याय

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
हेमंत कुमार ने महज तेरह साल की उम्र में पहली बार ऑल इंडिया रेडियो पर बंगला गीत गाया था
(फोटो: फेसबुक)

महान संगीतकार और पार्श्व गायक हेमंत कुमार मुखोपाध्याय का आज 99वां जन्मदिन है. हेमंत की मधुर आवाज आज भी लुभाती है. बांग्ला और हिंदी भाषा में उनकी आवाज में करीब 2000 गीत रिकॉर्ड हुए हैं. 'आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं, झांकी हिंदुस्तान की..', 'हम लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल के...', 'इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल कर', 'दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल...' जैसे देशभक्ति गीतों को हेमंत ने अपने संगीत से सजाया है.

हेमंत कुमार का जन्म आज ही के दिन साल 1920 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था. महज तेरह साल की उम्र में उन्होंने पहली बार ऑल इंडिया रेडियो पर बंगला गीत गाया. साल 1944 में पहली बार हिंदी फिल्म 'इरादा' में अपनी आवाज दी. इसके बाद 'जल', 'सजा', 'अनारकली' जैसी कई फिल्मों में अपनी आवाज दी. इसके अलावा 'खामोशी', 'अनुपमा ममता', 'प्यासा' जैसी कई फिल्मों के लिए गीत लिखे और संगीत दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इम्तियाज अली

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
इम्तियाज अली ने साल 2005 में फिल्म ‘सोचा ना था’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और राइटर इम्तियाज अली का आज 48वां जन्मदिन है. इम्तियाज बॉलीवुड में 'जब वी मेट', 'हाइवे' जैसी सफल फिल्मों के निर्देशन के लिए जाते हैं. इसके अलावा 'जब हैरी मेट सैजल', 'तमाशा', 'कॉकटेल', 'लव आज कल' जैसी फिल्मों को भी डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है.

इम्तियाज अली का जन्म 16 जून 1971 को जमशेदपुर में हुआ था. बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर आरिफ अली इनके छोटे भाई हैं. साल 2005 में इम्तियाज ने फिल्म 'सोचा ना था' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ फिल्म की कहानी भी इम्तियाज ने लिखी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. साल 2007 में उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'जब वी मेट' दर्शकों के दिल को छू गयी और इम्तियाज को बॉलीवुड में पहचान दिला दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×