ADVERTISEMENTREMOVE AD

17 दिसंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (17 दिसंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉन अब्राहम

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम का आज 47वां जन्मदिन है. साल 2006 में उन्हें राजीव गांधी अवॉर्ड और 2011 में इंडियाज सेक्सिस्ट बैचलर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा साल 2004 में उन्हें अपनी पहली फिल्म 'जिस्म' के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड दिया गया. फिल्म 'धूम' में निगेटिव किरदार के लिए बेस्ट विलन अवॉर्ड दिया गया.

जॉन अब्राहम का जन्म आज ही के दिन साल 1972 को मुंबई में हुआ था. जॉन ने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई विज्ञापनों और कंपनियों के लिए मॉडलिंग की थी. 2003 में फिल्म 'जिस्म' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद साया, पाप, लकीर, गरम मसाला, दोस्ताना, धूम, काबुल एक्सप्रेस जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया. अब्राहम ने चार फिल्में विक्की डोनर, मद्रास कैफे, रॉकी हैंडसम और फोर्स-2 प्रोड्यूस भी की है.

रितेश देशमुख

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर, प्रोड्यूसर रितेश देशमुख आज 41 साल के हो गए हैं. उन्हें हिंदी और मराठी भाषा की कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है. रितेश महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं. फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें बेस्ट कॉमेडियन, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट निगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड दिया जा चुका है. फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ कई अवॉर्ड शो भी होस्ट किए हैं.

रितेश देशमुख का जन्म आज ही के दिन साल 1978 को महाराष्ट्र के लातुर जिले में हुआ था. फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' में अभिनय से की थी. उसके बाद 'मस्ती', 'क्या कूल हैं हम', 'मालामाल वीकली', 'डरना जरूरी है', 'अपना सपना मनी मनी', 'धमाल', 'हे बेबी', 'हाउसफुल', 'ग्रेड ग्रांड मस्ती' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरेश ओबेरॉय

हिन्दी फिल्मों के एक्टर सुरेश ओबेरॉय आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1987 में उन्हें फिल्म 'मिर्च मसाला' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया था. करीब 135 फिल्मों में अभिनय करने के अलावा सुरेश ने टेलीविजन शो धड़कन और कश्मीर में भी अभिनय किया है. साथ ही एक शो 'जीना इसी का नाम है' की मेजबानी भी की है.

सुरेश ओबेरॉय का जन्म आज ही के दिन साल 1946 को ब्रिटिश भारत के क्वेटा में हुआ था. आजादी के बाद उनके पेरेंट्स हैदराबाद शिफ्ट हो गए. 1977 में उनकी पहली फिल्म 'जीवन मुक्त' रिलीज हुई. उसके बाद 'एक बार फिर', 'लावारिस', 'मैं और मेरा हाथी', 'जॉनी आई लव यू', 'घर एक मंदिर', 'कानून क्या करेगा', 'ऐतबार', 'दिल तुझको दिया', 'मोहब्बत के दुश्मन', 'गोपी किशन' जैसी करीब 135 फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×