ADVERTISEMENTREMOVE AD

17 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं 

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (17 जून) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिएंडर पेस

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने साल 1996 के अटलांटा ओलंपिक में पुरुष सिंगल्स में कांस्य पदक जीता था
(फोटो: ट्विटर)

महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का आज 46वां जन्मदिन है. पेस भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सफल डबल्स खिलाड़ियों में शामिल हैं. साल 1996 के अटलांटा ओलंपिक में पुरुष सिंगल्स में कांस्य पदक जीता. उसके बाद से अब तक पुरुष डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के कई खिताब अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा भारत सरकार ने उन्हें साल 1990 में अर्जुन अवॉर्ड, 1996-1997 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, 2001 में पद्म श्री और 2014 में पद्म भूषण से सम्मानित किया.

लिएंडर पेस का जन्म आज ही के दिन साल 1973 को गोवा में हुआ था. उनकी मां जेनिफर पेस साल 1980 में भारतीय बास्केट बॉल टीम की कप्तान रही. पिता वैस अगापितो पेस हॉकी के मिड-फील्डर थे. लिएंडर पेस ने सात साल की उम्र से टेनिस सीखना शुरू कर दिया था. 1985 में मद्रास की ब्रिटेनिया टेनिस अकेडमी ज्वाइन की. साल 1990 में उन्होंने विंबलडन जूनियर का खिताब जीता और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाई.

0

वीनस विलियम्स

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
वीनस विलियम्स ने साल 2000 में अपनी पहली विंबलडन ट्रॉफी जीती थी
(फोटो: wiki)

दुनिया की पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स का आज 39वां जन्मदिन है. अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस अपने 21 साल के करियर में 7 बार ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन चुकी हैं. वीनस की छोटी बहन सेरेना विलियम्स भी दुनिया की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. कई इंटरनेशनल मुकाबले दोनों बहनों ने एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं.

वीनस विलियम्स का जन्म आज ही के दिन साल 1980 को कैलिफॉर्निया में हुआ था. साल 2000 में वीनस ने अपनी पहली विंबलडन ट्रॉफी जीती थी. 20 बार विंबलडन खेल चुकी वीनस ने साल 2008 में आखिरी बार सेंटर कोर्ट में खिताब जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लीसा हेडन

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
लीसा हेडन ने कई नामी फैशन शोज के लिए रैम्प वॉक किया है
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरमॉडल लीसा हेडन का आज 33वां जन्मदिन है. लीसा ने कई नामी फैशन शोज के लिए रैम्प वॉक किया है और कई मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करवाया है. बॉलीवुड में 'क्वीन', 'रास्कल', 'द शौकिन्स', 'हाउसफुल-3', 'ए दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से काफी तारीफें बटौरी हैं.

लीसा हेडन का जन्म आज ही के दिन साल 1986 को चेन्नई में हुआ था. लीसा ने कम उम्र में ही मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. साल 2010 में फिल्‍म 'आयशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×