क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (17 मार्च) भी!
कल्पना चावला
अंतरिक्ष में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला कल्पना चावला का आज 56वां जन्मदिन है. कल्पना ने न केवल अपनी कल्पना को साकार कर दिखाया, बल्कि दुनिया में एक अलग पहचान बनाई. उन्होंने अंतरिक्ष की पहली उड़ान एसटीएस 87 कोलंबिया शटल से की. इसकी अवधि 19 नवंबर 1997 से 5 दिसंबर 1997 थी. अंतरिक्ष की पहली यात्रा के दौरान उन्होंने वहां 372 घंटे बिताए और पृथ्वी की 252 परिक्रमाएं पूरी कीं. कल्पना की दूसरी और आखिरी उड़ान 16 जनवरी, 2003 को स्पेस शटल कोलम्बिया से शुरू हुई. यह 16 दिन का अंतरिक्ष मिशन था, जो पूरी तरह से विज्ञान और अनुसंधान पर आधारित था.
कल्पना चावला का जन्म आज ही के दिन साल 1962 को हरियाणा के करनाल में हुआ था. कल्पना बचपन से ही ऊंची उड़ान भरने के सपने देखती थीं. 1982 में चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की डिग्री और 1984 से टेक्सास यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. 1988 में उन्होंने नासा के लिए काम करना शुरू किया.
साइना नेहवाल
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का आज 28वां जन्मदिन है. बैडमिंटन के खेल में उन्होंने ऐसी कई उपलब्धियां हासिल की, जो पहले कोई भारतीय महिला खिलाड़ी हासिल नहीं कर पाईं. ओलम्पिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने दुनिया भर में नंबर वन चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी शिजियान वांग को हराया है. भारत सरकार की तरफ से उन्हें पद्म श्री और सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
साइना नेहवाल का जन्म आज ही के दिन साल 1990 को हरियाणा में हुआ था. 16 साल की उम्र में साइन अंडर-19 की नेशनल चैंपियन बन गईं थी. साल 2006 में ही वह फिलीपींस ओपन जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बनी थीं.
शरमन जोशी
बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी का आज 39वां जन्मदिन है. उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी, गुजराती फिल्मों में भी काम किया है. बॉलीवुड की 'स्टाइल', 'एक्सक्यूज मी', 'शादी नं-1', 'गोलमाल', 'रंग दे बसंती', 'तीन बेवकूफ', 'हेट स्टोरी 3', '1920 लंदन', 'थ्री इडियट्स' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. फिल्म 'थ्री इडियट्स' के लिए उन्हें आइफा बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला.
शरमन जोशी का जन्म आज ही के दिन साल 1979 को मुंबई में हुआ था. साल 1999 में फिल्म 'गॉडफाडर' से एक्टिंग और 2001 में 'स्टाइल' से बतौर सपोर्टिंग एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. फिल्मों में एक्टिंग के अलावा इन्होंने कुछ टीवी शो की मेजबानी भी की है.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)