क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (18 नवंबर) भी!
वी. शांताराम
हिन्दी फिल्मों के महान एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर वी. शांताराम का आज 118वां जन्मदिन है. शांताराम को फिल्म 'झनक झनक पायल बजे' के लिए बेस्ट डायरेक्टर और कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा 1985 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और 1992 में पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है.
वी. शांताराम का जन्म आज ही के दिन साल 1901 को कोलहपुर में हुआ था. लेकिन 88 साल की उम्र में 30 अक्टूबर 1990 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने साल 1923 में फिल्म सिंहगढ़ में पहली बार अभिनय किया था. 1927 में अपनी पहली फिल्म 'नेताजी पालकर' को डायरेक्ट किया. दो साल बाद 1927 में अपनी कंपनी 'प्रभात फिल्म कंपनी' का उद्घाटन किया.
नेहा भसीन
हिंदी फिल्मों की गायक नेहा भसीन आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. नेहा एक प्रोफेशनल सिंगर हैं, जो बॉलीवुड के अलावा तेलुगू, तमिल, पंजाबी और मराठी भाषा में भी गाने गाती हैं. पिछले साल ही उन्हें फिल्म सुल्तान के गाने 'जग घूमिया' के लिए उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का अवॉर्ड मिला है.
नेहा भसीन का जन्म आज ही के दिन साल 1982 को दिल्ली में हुआ था. 9 साल की उम्र में उन्होंने अपने स्कूल में मारिया केरी का गाना 'हीरो' गाकर पहली गायन प्रतियोगिता जीती थी. वो बचपन से ही एक पॉपस्टार बनना चाहती थी. सपनों को सच करने के लिए उन्होंने डांस अकेडमी ज्वाइन की.
2002 में सफल भारतीय पॉप ग्रुप 'विवा' का मेंबर बनकर नेहा ने अपने करियर की शुरुआत की. 2005 में पहली बार नेहा ने फिल्म 'बुलेट: एक धमाका' के लिए गाना गाया. उसके बाद 'आर्यन', 'डेडी कूल', 'प्यार इंपोसिबल', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'फोर्स', 'गुंडे', 'नीरज' समेत कई फिल्मों में गाना गाया है.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)