ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (2 अप्रैल) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजय देवगन

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का आज 49वां जन्मदिन है. साल 1991 से अजय देवगन ने फिल्म 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी दिया गया था. इसके बाद अजय 'दिलवाले', 'हम दिल दे चुके सनम', 'राजू चाचा', 'सन ऑफ सरदार', 'गोलमाल सीरीज', 'सिंघम', 'राजनीति', 'दृश्यम' जैसी करीब 100 हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. अपनी कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले अजय को भारत सरकार ने साल 2016 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया.

अजय देवगन का जन्म आज ही के दिन साल 1969 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के स्टंटमैन थे और मां वीणा देवगन ने हिंदी की कुछ फिल्मों को डायरेक्ट किया था. 24 फरवरी 1999 को अजय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ शादी की. साल 1995 में पहली बार अजय और काजोल एक साथ फिल्म 'हलचल' में नजर आए थे.

कपिल शर्मा

बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा का आज 37वां जन्मदिन है. साल 2013 में फोर्ब्स मैगजीन ने कपिल शर्मा को टॉप-100 हस्तियों की लिस्ट में शामिल किया था. कपिल एक अच्छे एक्टर और कॉमेडियन के साथ-साथ बेहतरीन गायक भी हैं. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' से उन्हें काफी पाॅपुलैरिटी मिली है. अभी हाल ही में उनका नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल' शुरू हुआ है.

कपिल शर्मा का जन्म आज ही के दिन साल 1981 को अमृतसर में हुआ था. साल 2006 में कपिल ने हसदे हसांदे रहो कॉमेडी शो में काम किया. इसके अगले साल 2007 में उन्हें 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में पहला बड़ा ब्रेक मिला. कपिल इस शो के विजेता बने. इसके बाद साल 2010-13 के बीच कपिल 'कॉमेडी सर्कस' के लगातार 6 सीजन के विजेता बने. कॉमेडी करने के अलावा कपिल ने '60th फिल्मफेयर अवॉर्ड', '22nd स्टार स्क्रीन अवॉर्ड', 'झलक दिखला जा-6', '61st फिल्मफेयर अवॉर्ड', '62nd फिल्मफेयर अवॉर्ड' शो को होस्ट भी किया है. बॉलीवुड की 3 फिल्मों 'भावनाओं को समझो', 'किस किस को प्यार करुं', 'फिरंगी' में भी कपिल एक्टिंग कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिंदेश्वर पाठक

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का आज 75वां जन्मदिन है. पाठक ने साल 1970 में सुलभ इंटरनेशनल की स्थापना की थी. आज सुलभ इंटरनेशनल पूरे देश में शौचालय उपलब्ध करा रहा है. इसमें करीब 50 हजार वॉलेंटियर्स काम करते हैं. सुलभ इंटरनेशनल बनने के बाद उन्होंने 1974 में 'पे एंड यूज' टॉयलेट की शुरुआत की. साल 1991 में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया. 2009 में अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा संगठन (आईआरईओ) का अक्षय उर्जा पुरस्कार भी मिला. इतना ही नहीं रेल मंत्रालय ने पाठक को 2016 में‘स्वच्छ रेल मिशन’ का ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया.

बिंदेश्वर पाठक का जन्म आज ही के दिन साल 1943 को बिहार में हुआ था. पटना यूनिवर्सिटी से 1964 में समाजशास्त्र से ग्रेजुएशन किया. साल 1968 में पाठक बिहार गांधी जन्म शताब्दी समारोह समिति में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करने लगे. यहां उन्होंने 1968 में एक खास तरह का डिस्पोजल कंपोस्ट शौचालय बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उस्ताद बड़े गुलाम अली खां

शास्त्रीय संगीत के गायक उस्ताद बड़े गुलाम अली खां का आज 116वां जन्मदिन है. बड़े गुलाम की गिनती भारत के सबसे महान गायकों और संगीतकारों में की जाती है. मशहूर गजल गायक गुलाम अली इनके शिष्य थे. साल 1919 में बड़े गुलाम की आवाज को पहचान लाहौर के एक संगीत सम्मेलन में मिली. इसके बाद उन्होंने भारत में कोलकाता, इलाहाबाद समेत कई शहरों के सम्मेलनों में प्रसिद्धि हासिल की. साल 1962 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया.

उस्ताद बड़े गुलाम अली खां का जन्म साल 1902 में लाहौर में हुआ था. खां साहब ने अपने पिता अली बख्श खां, चाचा काले खां और दादा शिंदे खां से संगीत के गुर सीखे थे. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद खां ने भारतीय नागरिक बने रहना पसंद किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×