ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 अगस्त: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (2 अगस्त) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिंगली वेंकैया

भारतीय तिरंगे का डिजाइन बनाने वाले पिंगली वेंकैया का आज 143वां जन्मदिन है. पिंगली वेंकैया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सच्चे देशभक्त और कृषि वैज्ञानिक थे. साल 1916 में उन्होंने एक ऐसा झंडा बनाने की कल्पना की, जो सारे देश को एक सूत्र में बांध दे. और साल 1921 में उन्होंने झंडे का फाइनल डिजाइन तैयार कर लिया.

पिंगली वेंकैया का जन्म आज ही के दिन साल 1876 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में हुआ था. पिंगली ने उर्दू, संस्कृत और जापानी भाषा का अध्ययन किया था. इसके अलावा उन्हें भूविज्ञान और कृषि क्षेत्र में काफी रुचि थी. साल 1899 से 1902 के बीच पिंगली ने साउथ अफ्रीका के 'बायर' युद्ध में भाग लिया. इसी बीच उनकी महात्मा गांधी से मुलाकात हुई. पिंगली उनके विचारों से काफी प्रभावित हो गए.

सिद्धार्थ रॉय कपूर

फिल्म प्रोड्यूसर और यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर का आज 45वां जन्मदिन है. सिद्धार्थ बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के पति हैं. बॉलीवुड में अभी तक 'काए पो चे', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैदर', 'सत्याग्रह', 'बर्फी', 'हिरोइन', 'ग्रांडमास्टर', 'दंगल' जैसी फिल्में बना चुके हैं.

सिद्धार्थ रॉय कपूर का जन्म आज ही के दिन साल 1974 में दिल्ली में हुआ था. इनकी मां शलोमी रॉय कपूर पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं. उनके दोनों छोटे भाई कुणाल रॉय कपूर और आदित्य रॉय कपूर बॉलीवुड एक्टर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×