ADVERTISEMENTREMOVE AD

21 जुलाई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (21 जुलाई) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आनंद बख्शी

मशहूर कवि और गीतकार आनंद बख्शी का 21 जुलाई को जन्मदिन है. आनंद बख्शी का नाम उन गीतकारों में शुमार हैं, जिन्होंने साल दर साल एक से बढ़कर एक गीत फिल्म इंडस्ट्री को दिए. 'फर्ज (1967)', 'दो रास्ते (1969)', अमर प्रेम(1971), 'बॉबी (1973'), 'अमर अकबर एन्थॉनी (1977)', 'इक दूजे के लिए (1981)', 'सौदागर' (1991), 'कटी पतंग (1970)', 'दिल तो पागल है' (1997), 'लव स्टोरी' (1981) जैसी कई फिल्मों में अमर गीत दिए हैं.

आनंद बख्शी का जन्म 21 जुलाई के दिन साल 1930 को रावलपिंडी में हुआ था. बख्शी बचपन से ही गायक और गीतकार बनना चाहते थे. अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वो 14 साल की उम्र में घर से भागकर मुंबई चले गए. साल 1958 में उन्हें पहला ब्रेक मिला. भगवान दादा की फिल्म भला आदमी के लिए उन्होंने चार गीत लिखे. फिल्म तो नहीं चली, लेकिन तब से गीतकार के रूप में उनकी पहचान बन गई.

चेतन चौहान

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान 21 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट से राजनीति में एंट्री करने वाले चेतन का पूरा नाम चेतेंद्र प्रताप सिंह चौहान है. टीम इंडिया में रहकर इन्होंने 40 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से ज्यादातर क्रिकेट मैच 70 के दशक में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साथ पारी की शुरुआत में खेले हैं. चेतन चौहान यूपी के अमरोहा जिले के नौगांव सादात विधानसभा के मेंबर हैं.

चेतन चौहान का जन्म 21 जुलाई के दिन साल 1947 को बरेली में हुआ था. साल 1969 में चेतन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेलकर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. वहीं वनडे करियर की शुरुआत साल 1978 में पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलकर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंदू बोर्डे

21 जुलाई को पूर्व क्रिकेट कप्तान चंदू बोर्डे अपना जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1958 से 1969 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्हें एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय टीम का कप्तान बनने का मौका मिला. ये मैच साल 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था. क्रिकेट में अपने शानदार योगदान के लिए भारत सरकार ने चंदू बोर्डे को अर्जुन अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किया.

चंदू बोर्डे का जन्म 21 जुलाई, 1934 को पुणे में हुआ था. साल 1958 में उन्होंने टेस्ट मैच में अपने करियर की शुरुआत की. ये मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था. 11 साल के अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 55 टेस्ट खेलें, जिसमें 5 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 3061 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×